logo-image

रेहम खान का इमरान पर गंभीर आरोप, कहा- समलैंगिक है वह, पार्टी के नेताओं से संबंध

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

Updated on: 13 Jun 2018, 01:14 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

रेहम खान ने इमरान खान पर समलैंगिक होने का आरोप लगाया है और उनके अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कई सदस्यों से संबंध हैं। इमरान पीटीआई पार्टी के लीडर हैं।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहम खान ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि इमरान, पाकिस्तानी ऐक्टर हमजा अली अब्बासी और पीटीआई सदस्य मुराद सईद समलैंगिक हैं और इनके संबंध थे।

हालांकि, अभी तक इस पर इमरान और हमजा ने कुछ नहीं कहा है लेकिन, सईद ने ट्विटर के जरिए इन आरोपों को खारिज किया है।

और पढ़ें: शारजाह वनडे : राशिद की बदौलत अफगानिस्तान ने 4-1 से जीती सीरीज

सईद ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जो कुछ भी गंदा उन्होंने मेरे बारे में या किसी के बारे में लिखा है और रेहम आरोपों के बारे में मेरे पास कुछ भी कहने को नहीं है। यह साफ है कि वह किसके हाथों का मोहरा हैं।'

रेहम ने इससे पहले इमरान खान पर उनकी शादी से पहले ही यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। रेहम के मुताबिक, जब वह इमरान से दूसरी बार मिली थीं और वॉक के लिए गई थीं तब इमरान ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी।'

उन्होंने कहा, 'मैं डर गई और सोचने लगी कि आखिर मैं यहां क्यों आई। मैंने इमरान को धक्का दिया। इसके बाद इमरान ने कहा कि मैं जानता हूं तुम वैसी लड़की नहीं हो और इसीलिए तुमसे शादी करना चाहता हूं। मैंने कहा तुम पागल हो गए हो। मैं तुम्हें जानती तक नहीं और तुम मुझसे शादी की बात कर रहे हो।'

आपको बता दें कि रेहम तभी से विवादों में हैं जबसे उनकी किताब का कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक हुआ है। रेहम ने पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम पर भी अपनी सेक्सुअल फैंटसीज को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

और पढ़ें: FIFA World Cup 2018: जानिए फीफा विश्वकप से जुड़ी 'दिलचस्प' बातें