logo-image

प्रो-कबड्डी लीग : देखिए पूरी लिस्ट कौन कितनी बार जीता है खिताब

लीग के पहले चार सत्रों में आठ टीमें थी। इस बार लीग में 12 टीमें है। पिछले 4 सीजन में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से केवल 3 ऐसी है जो प्रो कबड्डी का खिताब जीत चुकी है।

Updated on: 28 Jul 2017, 12:03 PM

नई दिल्ली:

प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत भारत में 2014 में हुआ। इसकी शुरुआत मशहल स्पोर्ट्स कंपनी ने की थी। लीग के पहले चार सत्रों में आठ टीमें थी। इस बार लीग में 12 टीमें है। पिछले 4 सीजन में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से केवल 3 ऐसी है जो प्रो कबड्डी का खिताब जीत चुकी है।

2014 के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराकर खिताब जीता था। दूसरे सीजन में यू मुंबा ने खिताब पर कब्जा किया जबकि तीरे और चौथे सीजन में लगातार 2 बार पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता।

तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को और चौथे सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया था।

प्रो-कबड्डी लीग
सीजन        चैंपियन  फाइनलिस्ट
 1st   जयपुर पिंक पैंथर्स  यू मुंबा
 2nd    यू मुंबा  बेंगलुरू बुल्स
 3rd पटना पाइरेट्स  यू मुंबा
 4th  पटना पाइरेट्स जयपुर पिंक पैंथर्स