logo-image

प्रो कबड्डी लीग 2017: दंबग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर को 30-26 से हराया

दंबग दिल्ली ने जयुपर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हरा दिया।

Updated on: 29 Jul 2017, 11:25 PM

नई दिल्ली:

दंबग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें सीजन का धमाकेदार आगाज करते हुए शनिवार को अपने पहले बेहद रोमांचक मुकाबले में जयुपर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हरा दिया। गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक समय दिल्ली की टीम कमजोर लग रही थी और हाफ टाइम तक जयपुर उससे सात अंक आगे थी, लेकिन ईरानी खिलाड़ी मिराज शेख की कप्तानी वाली दिल्ली ने पलटवार किया और दूसरे हाफ में पासा पलटते हुए मैच अपने नाम किया।

दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की और 3-2 की बढ़त ले ली, लेकिन जयपुर ने तुरंत पलटवार करते हुए स्कोर 5-3 कर दिया। देखते-देखते यह स्कोर 14-6 पर पहुंच गया। हाफ टाइम तक जयपुर 16-9 की बढ़त ले चुका था।

इसे भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग 2017: दूसरे मैच मेंयू-मुम्बा को पुनेरी पल्टन ने 33-21 से दी मात

लेकिन दूसरे हाफ में कुछ और नजारा देखने को मिला। पहले हाफ में बैकफुट पर दिख रही दिल्ली ने इस हाफ में नई आक्रामकता और जोश दिखाते हुए अंकों के अंतर को कम करना शुरू किया। दिल्ली ने 15-17 का स्कोर किया और फिर 18-18 से बराबरी कर ली।

यहां से मैच बेहद रोमांचक हो गया। जयपुर ने 19-19 से बराबरी की। एक-एक अंकों के लिए दोनों टीमें जी जान लगा रही थीं। इस बीच दिल्ली 27-21 से आगे निकली और फिर जयपुर उसे पीछे नहीं कर पाई।

रेड से दिल्ली ने 13 अंक, टैकल से 12 अंक और ऑल आउट से चार अंक हासिल किए, जबकि एक अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में डाला। जयपुर की टीम रेड से 15 अंक हासिल करने में सफल रही। टैकल से उसने चार अंक अर्जित किए जबिक ऑल आउट से दो अंक जुटाए। उसके हिस्से पांच अतिरिक्त अंक भी आए।

इसे भी पढ़ें: India Vs Sri Lanka: गॉल टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 304 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे