logo-image

बीसीसीआई से पीसीबी करेगा 7 करोड़ डॉलर हर्जाने की मांग

सूत्रों के मुताबिक पीसीबी यह हर्जाना भारत के पाकिस्तान में दो प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज रद्द करने की एवज में मांगेगा।

Updated on: 30 Sep 2017, 08:09 PM

highlights

  • बीसीसीआई के बार-बार द्विपक्षीय सीरीज टालने से नाराज है पीसीबी
  • पहले भी पीसीबी कई बार कर चुका है हर्जाने की बात
  • टीम इंडिया को 2015 से 2023 के बीच चार बार पाकिस्तान का करना था दौरा

नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर हर्जाने की मांग कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक पीसीबी यह हर्जाना भारत के पाकिस्तान में दो प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज रद्द करने की एवज में मांगेगा।

माना जा रहा है कि पीसीबी अगले कुछ दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के विवाद सुलझाने वाली समिति में अपनी बात रखेगा। साल 2014 में दोनों बोर्ड ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके मुताबिक 2015 से 2023 के बीच दोनों टीमों में आपस में 6 सीरीज खेलने थे।

इस समझौते के अनुसार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ छह सीरीज खेलने थे। इसमें चार सीरीज पाकिस्तान में खेले जाने थे।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: नागपुर में कोहली की सेना ने बहाया पसीना, ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला कल

हालांकि, भारत सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने बाद बीसीसीआई लगातार इस सीरीज को टालता रहा है।

पीसीबी को उम्मीद थी कि भारत के दौरे से उसे 8 सालों में अच्छी-खासी आमदनी होगी। लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव से टीम इंडिया का दौरा टलता रहा है।

बताते चलें कि इसी साल की शुरुआत में पीसीबी ने हर्जाने का मुद्दा उठाया तब बीसीसीआई ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया था एमओयू को पालन करने की कोई बंदिश नहीं थी। साथ ही बीसीसीआई ने पाकिस्तान में सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया था।

पीसीबी ने मई में इसी विवाद में एक कानूनी नोटिस भी बीसीसीआई को भेजा था।

यह भी पढ़ें: डोकलाम विवाद का हल अचानक कैसे निकला, एक किताब से हुआ खुलासा