logo-image

Pak Vs Zim: वनडे में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने फखर जमान

हाल ही में दोहरा शतक लगाकर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने फखर जमान वनडे में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने बल्लेबाज बने गए हैं।

Updated on: 22 Jul 2018, 07:06 PM

बुलावायो:

हाल ही में दोहरा शतक लगाकर पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने फखर जमान वनडे में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने बल्लेबाज बने गए हैं। जमान ने यहां मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ गए पांचवें वनडे मैच में 17 गेंदों पर 21 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

उन्होंने इस मैच से पहले 17 मैचों में 980 रन बनाए थे। जमान ने अपने 18वें मैच में 85 रनों की पारी खेली और सबसे तेजी से 1000 का आंकड़ा पार करने का कीर्तिमान बनाया।

28 साल के सलामी बल्लेबाज जमान से पहले वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और पाकिस्तान के बाबर आजम ने 21 मैचों में 1000 रन पूरे किए थे।

और पढ़ेंः डेविड वॉर्नर को 2019 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद, बॉल टेम्परिंग मामले में लगा था 1 साल का प्रतिबंध

एक साल पहले ही वनडे पदार्पण करने वाले जमान ने शुरुआत के चार मैचों में ही 252 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने पिछले साल चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भारत के खिलाफ 106 रन बनाए थे।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जमान हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले और कुल छठे बल्लेबाज बन हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शुक्रवार को खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में यह मुकाम हासिल किया था।

जमान ने इस मैच में 210 रनों की पारी खेली थी। वह पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने में सफल रहे थे। जमान ने सईद अनवर (194) का रिकार्ड ध्वस्त किया था। अनवर ने चेन्नई में 1996 में भारत के खिलाफ इतने रन बनाए थे।

और पढ़ेंः बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद विश्व कप खेलने के लिए तैयार वार्नर