logo-image

पिंक टेस्ट, ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरुकता फैलाने की पहल होगी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Updated on: 05 Jan 2018, 12:15 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खास बात यह है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के दौरान दर्शक पिंक ड्रेस पहनते हैं।

वहां के लोग पिंक ड्रेस पहनकर ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने की कोशिश करते हैं।

बता दें कि पिंक टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाता है। पिंक टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के साथ सभी दर्शक पिंक कपड़े पहन कर आते हैं।

इसी पर न्यूज नेशन से बात करते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट रिलेशन के ब्रांड एम्बेसडर मनु सिंह ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में सिडनी पिंक टेस्ट मैच एक बहुत बड़ी चीज हो चुकी है। इसकी शुरुआत साल 2008 में हो चुकी थी। लाखों लोग इसमें हिस्सा लेते हैं और सरकार भी हर साल लोगों को इस काम में सपोर्ट करती है।'

उन्होंने कहा, 'एक लिगेसी के जरिए पूरा ऑस्ट्रेलिया इकट्ठा होकर इसे सेलिब्रेट करता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल है और लाखों लोग टेस्ट क्रिकेट को सपोर्ट करते हैं।'

और पढ़ेंः दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप आठ जनवरी से शुरु, अजय जडेजा ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं