logo-image

दिल्ली में राष्ट्रीय शूटिंग टीम के हथियार जब्त किए जाने पर भड़के अभिनव बिंद्रा कहा- ऐसा व्यवहार कभी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ नहीं होता

मंगलवार को राष्ट्रीय शूटिंग टीम को नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्होंने कस्टम शुल्क चुकाने से इनकार कर दिया था।

Updated on: 09 May 2017, 06:18 PM

नई दिल्ली:

मंगलवार को राष्ट्रीय शूटिंग टीम के हथियार नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर जब्त कर लिया गया। खिलाड़ियों ने कस्टम शुल्क चुकाने से इनकार कर दिया था। राष्ट्रीय शूटिंग टीम को हिरासत में लिए जाने की जानकारी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर के जरिए दी।

उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने अपने अगले ट्वीट लिखे में देश के खिलाड़ियों के साथ इस तरह के व्यवहार पर निराशा जताई। उन्होंने कहा इस तरह का व्यवहार कभी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ नहीं होता।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा ने सीबीआई में केजरीवाल के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज कराई
उन्होंने लिखा, ' सुनकर दुख हुआ कि राष्ट्रीय शूटिंग टीम को नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, वह हमारे देश के ब्रांड एमबेसेडर है और उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। इस तरह का व्यवहार क्रिकेट टीम के साथ नहीं होता।'

हालाकि बाद में राष्ट्रीय शूटिंग टीम के 13 खिलाड़ियो के बंदूक उनको वापस कर दिए गए हैं।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें