logo-image

INDvsSL: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 371/4

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट आज से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुरू हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

Updated on: 03 Dec 2017, 08:50 AM

नई दिल्ली:

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने पहले दिन का खत्म होने तक अपना स्कोर 371 रन बना लिए हैं। शुरुआती दो झटकों के बाद भारतीय टीम इससे उबरी और शानदार बैटिंग की।

मुरली विजय के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली की नाबाद 156 रनों की पारी से भारत ने दिन खत्म होने तक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया था। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 371 रन बनाए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरू में धवन और पुजारा के रूप में जल्दी-जल्दी 2 विकेट खो दिए। इसके बाद पारी को संभालते हुए पहले विजय ने फिर कोहली ने अपना शतक पूरा किया।

इसके साथ ही विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे किए।

श्रीलंका इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है। घायल रंगना हेराथ की जगह चायनामैन लक्क्षण संदाकन, लहिरु थिरिमन्ने की जगह धनंजय डिसिल्वा और शनाका की जगह रोशन सिल्वा को मौका दिया है।

वहीं भारतीय टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले हैं। के एल राहुल की जगह धवन और उमेश यादव की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारत यहां कोटला के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। इस मैच में जीत के साथ भारत कई रिकॉर्ड बनाने उतरेगा।

टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

इस मैच को जीतकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगें। कोहली के नेतृत्व में यह टीम इंडिया की 21वीं जीत होगी।

यही नहीं अगर टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट जीत लेती है तो एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट सारीज जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है।

भारत Vs श्रीलंका का लाइव स्कोर यहां देखें

LIVE UPDATES:

# पहले दिन का खेल खत्म भारत का स्कोर 371/4

# 88 ओवर के बाद भारत का स्कोर 366/4

# भारत को लगा तीसरा झटका स्कोर 361/3

82 ओवर के बाद भारत को स्कोर 351/2

# भारत का स्कोर 350 के पार

# टेस्ट का पहला दिन मुरली विजय के नाम 150 रन पूरे

# 73 ओवर के बाद भारत को स्कोर 304/2

# भारत के 300 रन पूरे

# कोहली ने बनाया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 52वां शतक

# विजय का लगाया करियर का 11वां शतक

# कोहली-विजय की 150 रन की साझेदारी पूरी

# 53 ओवर के बाद भारत को स्कोर 230/2

# 46 ओवर के बाद भारत को स्कोर 200/2

# 41 ओवर के बाद भारत को स्कोर 181/2

# कोहली का अर्धशतक पूरा, 37 ओवर के बाद भारत को स्कोर 165/2

स्टीव स्मिथ 97 पारी, विराट कोहली 105 पारी, जो रूट 105 पारी और हाशिम अमला ने 109 पारी में 5000 रन पूरे किए

# स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं कोहली जिन्होंने सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे किए

# 105 वीं पारी में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में किए 5000 रन पूरे

# 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135/2

# तीसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त, लंच शुरू, भारत का स्कोर 116/2

# 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116/2

# मुरली विजय ने लगाया अर्धशतक

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/2

# भारत के 100 रन पूरे, विजय अर्धशतक के करीब

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/2

# भारत को लगा दूसरा झटका, पुजारा 23 रन बनाकर आउट 

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1

# दिलरूवन परेरा के टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे

# भारत को लगा पहला झटका, धवन 23 रन बनाकर आउट 

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/0

# 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/0

# 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/0

# विजय और धवन ने भारतीय पारी का आगाज किया

# श्रीलंका ने रंगना हेराथ की जगह चायनामैन लक्क्षण संदाकन, लहिरु थिरिमन्ने की जगह धनंजय डिसिल्वा और शनाका की जगह रोशन सिल्वा को मौका दिया है।

# भारतीय टीम में के एल राहुल की जगह धवन और उमेश यादव की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है

# भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया

टीमें:

श्रीलंका: सदेरा समरविक्रम, दीमुथ करुरणत्न, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदिलाल (सी), निरोशन डिकवेल (डब्ल्यू), रोशन सिल्वा, दिलरूवन परेरा, सुरंगा लकमली, लक्ष्मण सैंडकन, लाहिरू गमगे

भारत : शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, वृध्दिमान साहा (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा