logo-image

Ind vs SA Live: भारत ने रखा 241 रन का लक्ष्य, द. अफ्रीका को शुरुआती झटका

भारत ने वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही।

Updated on: 26 Jan 2018, 08:31 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम ने वांडर्स स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा है।

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाए। इस तरह उसे दूसरी पारी के आधार पर 240 रनों की बढ़त बनाई है। दूसरी पारी में अफ्रीका को भी शुरुआती झटके लग चुके हैं। मार्करम 4 बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं

भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 49 रनों के साथ की। टीम के खाते में दो रन ही जुड़ पाए थे कि राहुल को वर्नोन फिलेंडर ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच करा भारत को दिन का पहला झटका दिया। 

छह रन बाद डु प्लेसिस ने मोर्ने मोर्कल की गेंद पर पुजारा को लपक कर भारत को कुल तीसरा झटका दिया। इसके बाद कोहली मैदान पर उतरे और बिना किसी दबाव के अपना खेल खेलने लगे। उन्होंने अभी तक 49 गेंदों पर चार चौकों लगाए हैं। 

विजय ने धीमी पारी खेली और 127 गेंदों का सामना किया। उनकी पारी में सिर्फ एक चौका शामिल है। कोहली और विजय ने चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। रबादा ने विजय को एक खूबसूरत यार्कर पर बोल्ड किया। 

मेजबान टीम की तरफ से फिलेंडर ने दो विकेट लिए। मोर्कल, रबादा को एक-एक विकेट मिला।