logo-image
Live

Ind Vs Ire: भारत ने दूसरा टी 20 143 रन से जीता, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

भारत आज द विलेज मैदान पर टी-20 सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगा।

Updated on: 29 Jun 2018, 11:22 PM

नई दिल्ली:

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (70) और सुरेश रैना (69) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद हार्दिक पांड्या की तेज तर्रार पारी के दम पर भारत ने शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले जा रहे दो टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे एवं आखिरी मैच में आयरलैंड के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा है। राहुल ने महज 36 गेंदों में छह छक्के और तीन चौकों की मदद से तेज तर्रार खेली। वहीं रैना ने 45 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। पांड्या ने अंत में तेजी से रन बटोरे और महज नौ गेंदों में चार शानदार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेल भारत को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर प्रदान किया। 

चार बदलावों के साथ इस मैच में उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज इस मैच में भी आयरलैंड के गेंदबाजों पर हावी रहे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सलामी जोड़ी में बदलाव किया और शिखर धवन के स्थान पर इस मैच में शामिल किए गए राहुल को लेकर खुद पारी की शुरुआत करने आए। 

दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े। कोहली नौ रन ही बना सके और पीटर चेस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रैना और राहुल ने आयरलैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। राहुल और रैना ने दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नीवं रख दी। राहुल को केविन ओ ब्रायन ने 128 के कुल स्कोर पर अपनी गेंद पर लपक कर पवेलियन भेजा। 

पारी की शुरुआत करने के आदि हो चुके रोहित शर्मा चौथे नंबर पर आए लेकिन सिर्फ दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। केविन ने ही रैना की पारी का अंत किया। भारत का स्कोर 169 था और यहीं रैना केविन की गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल के हाथों लपके गए। 

अंत में पांड्या ने तेजी से रन बटोर भारत को 200 के पार पहुंचाया। मनीष पांडे 20 गेंदों में 21 रन बनाकर पांड्या के साथ नाबाद लौटे। आयरलैंड के लिए केविन ने तीन सफलताएं अर्जित कीं, जबकि चेस को एक विकेट मिला। 

Live अपडेट्स

#मैच खत्म हो गया है। आयरलैंड 70 रन पर ऑल-आउट हो गया है। भारत ने मैच 143 रन से जीत कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

# चहल ने अपना तीसरा विकेट लिया। आयरलैंड को लगा नौवां झटका

# आठवां विकेट भी गिरा। स्कोर 58/8

# आयरलैंड का सातवां विकेट भी गिर गया है। स्कोर 44/7

# आयरलैंड का छठा विकेट गिर गया है। चहल को एक और सफलता मिली है।

# 7 ओवर का खेल खत्म हो गया है। आयरलैंड का स्कोर 36/5

# पांचवां विकेट गिर गया है। अब जीत नामूमकिन सा है आयरलैंड की टीम के लिए।

# आयरलैंड का चौथा विकेट गिर गया है। एंड्रयू बालबिरने 9 रन पर आउट। यह विकेट युजवेन्द्र चहल के नाम रहा।

# 5 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 27 है। अभी जीत के लिए 187 रन और चाहिए।

# भारत की तरफ से उमेश यादव ने 2 और सिद्धार्थ कौल 1 विकेट लिए हैं।

#जेम्स शेनॉन भी पवेलियन लौट गए हैं। स्कोर 22/3

# आयरलैंड का ्स्कोर 3 ओवर में 22 रन 2 विकेट के नुकसान पर। 

# बड़े लक्ष्य के दवाब में आयरलैंड की शुरुआत खराब होती हुई और उसने अपना दूसरा विकेट भी खो दिया है। विलियम पोर्टरफील्ड आउट हो गए हैं।

# आयरलैंड को पहला झटका लग गया है। पहले ही ओवर में पॉल स्टरलिंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।

#भारत ने आयरलैंड को दिया 214 रन का लक्ष्य

# 8 गेंद पर 31 रन..जी हां हार्दिक पांड्या आयरलैंड के गेंदबाजों कीा खबर लेते हुए। बेहतरीन बल्लेबाजी.स्कोर 212/4

# 19 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत ने 192 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह फॉर्म में लग रहे हैं।

# 19वां ओवर चल रहा है। इस ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लगा दिया है एक बेहतरीन छक्का और वह यहीं नहीं रूकने वाले क्योंकि अगली ही गेंद पर एक छक्का जड़ा।

# 18 ओवर के बाद 174 रन 4 विकेट के नुकासान पर भारत

# अर्धशतक लगाकर सुरेश रैना आउट हो गए हैं। उन्होंने 45 गेंद पर 69 रन की बेहतरीन पारी खेली।

# 17वें ओवर में आए 9 रन, भारत का स्कोर 167/3

# 16 ओवर खत्म हो गया है। स्कोर 158/3

# 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर रैना ने एक और चैका लगाया है। भारतीय टीम 1 बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई।

# 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया सुरेश रैना।

# सुरेश रैना का अर्धशतक पूरा हो गया है। उन्होंने  4 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 गेंद पर यह अर्धशतक लगाया है।

# नए बल्लेबाज मनीष पांड्ये आए हैं। भारत को लगातार लगे 2 बड़े झटके के बाद अब एक सांझेदारी की जरूरत है। स्कोर 134/3

केविन ओ ब्रायन ने 13वें ओवर में 2 विकेट ले चुके हैं। भारत का स्कोर 13 ओवर में

# रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं कोल पाए और 0 पर आउट होकर पवेलिएन लौट गए हैं। भारत का तीसरा विकेट गिर गया है।

#अर्धशतक लगाकर के एल राहुल आउट हो गए हैं। टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है। उन्होंने शानदार 70 रन बनाए। भारत का स्कोर 128/2

# 12 ओवर का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया का स्कोर 128 रन हुआ है।

# 6 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत का स्कोर 57/1

# रैना 16 और राहुल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं और इसी के साथ ओवर की चौथी गेंद पर रैना ने स्टेप आउट कर के लेग साइड में चौकीा जड़ दिया है।

# 5 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत 10 की औसत से रन बना रहा है। स्कोर 5 ओवर में 50/1

# दोनों बल्लेबाज बड़ी सूझबूझ से खेल रहे हैं। रैना ने सिंगल लेकर स्ट्राइक राहुल को दिया और राहुल ने भी समझदारी दिखाते हुए 1 और सिंगल लेकर रैना को स्ट्राइक दे दिया है। ओवर की आखिरी गेंद है।

# गेंदबाज प्रेसर में आ गया हबै। ये गेंद वाइड डाल दी है और भारत के स्कोर में एक रन अतिरिक्त जुड़ गया है। स्कोर 47/1

# एक और छक्का..रैना ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए हैं। इस बार लेग साइड में मारा शॉट। स्कोर 46/1

# रैना ने भी अब खुलकर केलना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपना पहला छक्का पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया है। स्कोर 39/1

# राहुल पूरी तरफ फॉर्म में दिख रहे हैं। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया है। राहुल 20 रन पर खेल रहे हैं। 4 ओवर के बाद स्कोर 33/1

# कोहली के आउट होने के बाज नए बल्लेबाज सुरेश रैनमा आए हैं। भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद 24/1

# विराट कोहली आउट हो गए हैं।  टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है। कोहली ने 8 गेंद पर 9 रन बनाए हैं।

# कप्तान कोहली इस मैच में भी बल्लेबाजी के क्रम में काफी बदलाव करतचे हुए। वह खुद ओपनिंग करने आए हैं। 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20 रन।

# आज के मैच में शिखर धवन को आराम दिया गया है। उनकी जगह आए केएल राहुल के पास आज अच्छा मौका है। 

#पहले ओवर की पांचवी गेंद पर भी राहुल ने चौका लगाया। भारत का स्कोर 1 ओवर में 12 रन बिना किसी नुकसान के।

# पहले ओवर का खेल शुरू हो गया है। सिमी सिंह डाल रहे हैं और दूसरी ही गेंद पर उन्हें केएल राहुल ने चौका जड़ दिया है।

#विराट कोहली-लोकेश राहुल क्रीज पर, भारत की पारी शुरू

 #आयरलैंड प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टरलिंग, जेम्स शेनॉन, विलियम, एंड्रयू, गैरी विल्सन कप्तान, सिमी सिंह, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉमसन, जॉर्ज, रनकिन, पीटर चेस

# भारत प्लेइंग इलेवन  : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल,  उमेश यादव, यजुवेन्द्र चहल

# आयरलैंड ने टॉस जीत लिया है। पहले मेजबान टीम ने फिल्डिंग चुनी है।