logo-image
Live

Ind Vs SA: पहले टेस्ट में द अफ्रीका ने 72 रनों से टीम इंडिया को दी मात, ताश के पत्तों की तरह ढह गए भारतीय बल्लेबाज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच का आज (सोमवार) को चौथा दिन है।

Updated on: 08 Jan 2018, 08:24 PM

नई दिल्ली:

मोर्ने मोर्केल (2/29) और वर्नोन फिलेंडर (2/17) की शानदार गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए हार का कारण बन गई है। कगीसो रबादा (2/30) ने भी मेहमान टीम को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई।

मोर्केल, रबादा और फिलेंडर ने सोमवार को पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से 208 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम के सात बल्लेबाजों को आउट कर उसे हार के करीब पहुंचा दिया है। 

Live Updates

# पहले टेस्ट में द अफ्रीका ने 72 रनों से टीम इंडिया को दी मात, ताश के पत्तों की तरह ढह गए भारतीय बल्लेबाज

# आठ विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 131 रन

# भारत का आठवां विकेट गिरा, अश्विन 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# 7 विकेट के नुकसान पर भारत के 100 रन पूरे

# हार की तरफ बढ़े कदम, 82 रन पर गिरे सात विकेट

# रबाड़ा ने रिद्दिमान शाह को भेजा पवेलियन, 8 रन बनाकर आउट

# दक्षिण अफ्रीका के 208 रन के जवाब में हार की तरफ बढ़ा भारत, 77 रन पर गिरे 6 विकेट

# भारत को लगा चौथा झटका, कोहील 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61 रन तीन विकेट के नुकसान पर

# 3 विकेट के नुकसान पर भारत के 50 रन पूरे

# भारत का तीसरा विकेट गिरा, पुजारा 4 रन बनाकर आउट

# कप्तान कोहली मैदान पर उतरे

# 208 के जवाब में भारत की दूसरी पारी लड़खड़ाई, 30 रन पर गिरे दो विकेट

# भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28 रन बिना किसी नुकसान पर

# भारत का खुला खाता, दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 रन बिना किसी नुकसान के

# भारत को 208 का मिला लक्ष्य, शिखर और मुरली ने किया दूसरी पारी का आगाज

# द अफ्रीका दूसरी पारी में 130 रन पर ढेर, भारत को जीत के लिए 208 का मिला लक्ष्य

# अफ्रीका को अबतक कुल 209 रनों की मिली लीड

# 130 रन पर अफ्रीका का 9 वां विकेट गिरा

# अफ्रीका को अबतक कुल 207 रनों की मिली लीड

# 39 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 124 रन 8 विकेट के नुकसान पर

# 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 95/7, भारत से 172 रन आगे है।

# केशव महाराज आए क्रीज पर

# मोहम्मद शमी ने वर्नोन फिलेंडर को भेजा पवेलियन, 0 रन पर आउट

# साउथ अफ्रीका का एक और विकेट गिर गया है। क्विंटन डी कॉक आउट हो गए हैं। साउथ अफ्रीका का  स्कोर 96/6।

# साउथ अफ्रीका 30 ओवर के बाद 87/5।

#फाफ डु प्लेसिस आउट हो गए हैं। साउथ अफ्रीका का पांचवां झटका झटका लगा है। फाफ डु प्लेसिस 0 रन बनाकर आउट हुए हैं। उनका विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया है।

# सामी ने कगीसो रबाडा को आउट कर दिया है। साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा है। टीम इंडिया को जैसी शुरुआत मैच के चौथे दिन चाहिए थी वैसी ही मिली है।

#25 ओवर का खेल हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने 73 रन बनाए है।

# 23 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 67 रन 3 विकेट के नुकसान पर। 

# भारत को जिस तरह की शुरुआत चाहिए उसी तरह की मिली है। भारत ने मेजबान टीम के बल्लेबाज को हाशइम अमला को पवेलियन भेज दिया है। हाशिम ने 4 रन बनाए।

#हाशिम अमला-कगीसो रबाडा क्रीज पर आ गए हैं। चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है।

# केपटाउन में मौसम आज साफ रहेगा। चौथे दिन का खेल समय पर शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी इस मैच में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सत्र की समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर केवल 82 रन ही बन पाई है। अश्विन एक रन बनाकर नाबाद हैं। 

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रनों पर समेटने के बाद 208 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट 30 के कुलयोग पर शिखर धवन (16) के रूप में गिरा। उन्हें मोर्केल की गेंद पर क्रिस मोरिस ने कैच आउट किया। इसी स्कोर पर फिलेंडर ने मेहमान टीम को दूसरा झटका भी दिया। 

फिलेंडर ने 30 के कुल स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (13) को अब्राहम डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

इसके बाद टीम की पारी संभालने आए टेस्ट प्रारूप के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (4) और कप्तान विराट कोहली (28) ने नौ रन ही जोड़े थे कि पुजारा 39 के स्कोर पर मोर्केल की गेंद पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक की गेंद पर लपके गए। 

कोहली ने इसके बाद रोहित शर्मा (10) के साथ मिलकर 32 रनों की साझेदारी कर टीम को किसी तरह 71 के स्कोर पर पहुंचाया। इस स्कोर पर फिलेंडर ने कोहली को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले ही तोड़ दिया। 71 के स्कोर पर रोहित भी आउट हो सकते थे, लेकिन रबादा की गेंद पर मिले कैच को छोड़कर केशव महाराज ने रोहित को जीवनदान दिया। 

टीम:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल और कगीसो रबाडा।