logo-image

LIVE भारत इंग्लैंड टी-20: इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, मोर्गन लौटे पवेलियन

भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए।

Updated on: 26 Jan 2017, 07:40 PM

नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग को उतरा। भारत ने 20ओवर में 147 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 5 मैच जीते हैं।

इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर है। इस दौरान टेस्ट सीरीज़ खेलते हुए भारत ने इंगलैंड को में 4-0 से मात दिया। बाद में वनडे सीरीज़ के दौरान भी तीन मैचों में इंगलैंड को भारतीय टीम ने 2-1 से शिकस्त दी। विराट कोहली के लिए ये मैच बेहद ख़ास है, क्योंकि बतौर टी-20 कप्तान ये उनक पहला मैच है। 

लाइव अपडेट

इंग्लैंड का स्कोर 148-3 (18.1 ओवर)

बेन स्टोक्स 2

जो रूट 46

इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया, पहला टी-20 इंग्लैंड के नाम

18वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 147-3

17वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 132-3

16वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 129-3

15वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 120-2

14वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 114-2

13वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 103-2

12वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 94-2

ग्यारहवें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 82-2

दसवें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 76-2

9वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 64-2

आठ ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 62-2

सात ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 57-2

छह ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 48-2

पांच ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 46-2

चार ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 43-2

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, सेम बिलिंग्स 22 रन बनाकर लौटे पवेलियन

इंग्लैंड को लगा पहला झटका, जेसन रॉय लौटे पवेलियन

तीसरे ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 36-0

दूसरे ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 24-0

पहले ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 4-0

भारत का स्कोर 147-7 (20 ओवर)

जसप्रीत बुमराह 0 (नावाद)

धोनी 36 (नावाद)

20 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 147-7

रसूल की जगह लेने क्रीज पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह

परवेज रसूल 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन, भारत का स्कोर 145-7

19वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 135-6

18वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 128-6

17वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 122-6

पंड्या का जगह लेने परवेज रसूल पहुंचे क्रीज पर

हार्दिक पंड्या 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन, भारत का स्कोर 118-6

16वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 117-5

15वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 106-5

14 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 103-5

3 रन बनाकर मनीष पांडे लौटे पवेलियन, भारत का स्कोर 98-5

13वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 98-4

रैना के आउट होने के बाद मनीष पांडे पहुंचे क्रीज पर

छक्का लगाने के बाद अगले ही गेंद पर रैना हुए बोल्ड, बनाए 34 रन

रैना ने लगाया गगनचुंबी छक्का, भारत का स्कोर 95-3

बारहवें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 88-3

ग्यारवें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 82-3

युवराज के आउट होने के बाद धोनी पहुंचे क्रीज पर

12 रन बनाकर युवराज लौटे पवेलियन, भारत को लगा तीसरा झटका

10वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 75-2

9वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 68-2, सुरेश रैना और युवराज सिंह क्रीज पर मौजूद

आठ ओवर खत्म, भारत का स्कोर 58-2

विराट कोहली का जगह लेने पहुंचे युवराज सिंह

विराट कोहली 29 रन बनाकर लौटे पवेलियन, अली के बॉल पर मॉर्गन ने किया कैच

सातवें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 55-1

भारत के पचास रन पूरे, सुरेश रैना और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद

छठे ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 47-1

पांच ओवर की समाप्ति पर भरात का स्कोर 36-1 

केएल राहुल 8 रन बनाकर लौटे पवेलियन, बॉल जॉर्डन, कैच आदिल राशिद

चार ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 33-0

तीन ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 22-0

दूसरे ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 16-0

पहले ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 9-0

केएल राहुल और विराट कोहली भारत के तरफ से ओपनिंग करने उतरे

इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बैटिंग

भारत की तरफ से परवेज रसूल खेलेंगे अपना पहला टी-20

आशीष नेहरा और सुरेश रैना को मिली टीम में जगह

भारत की तरफ से परवेज रसूल अपना पहला टी-20 मैच खेलेंगे। आशीष नेहरा और सुरेश रैना की भारतीय टीम में वापसी हुई है।

प्लेइंग इलेवन
भारत- लोकेश राहुल, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना, परवेज रसूल, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड- जेसन रॉय, सेम बिलिंग्स, जो रूट, इयान मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद और टिमाल मिल्स।