logo-image

IND vs Eng Day 2: कुक की विकेट के साथ दूसरे दिन का खेल खत्म, मिली 22 रनों की बढ़त

इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 287 रनों पर सिमट गई। ्

Updated on: 02 Aug 2018, 11:02 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 287 रनों पर सिमट गई। गुरुवार को बर्मिंगम में जब भारतीय टीम इंग्लिश गेंदबाजों के सामने जूझती नजर आ रही थी कोहली इकलौते बल्लेबाज रहे जो टिककर खेले।

बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका मारते ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी पूरी की। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक लगाया। उन्होंने इस पारी में 149 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए। इस लिहाज से वह इंग्लैंड के स्कोर 287 से 13 रन पीछे रह गया।

कोहली को अपनी इस पारी के दौरान दो बार जीवनदान भी मिला। दोनों बार डेविड मिलान उनका कैच लपकने में असफल रहे। जब वह 21 रन पर थे तब जेम्स एंडरसन और 51 पर बेन स्टोक्स की गेंद पर उन्हें लाइफ मिली।

भारत को पहले सत्र में सैम कुरैन ने परेशान किया तो दूसरे सत्र में बेन स्टोक्स आफत बनकर आए। कुरैन ने पहले सत्र में भारत के शुरुआती तीन विकेट चटका दिए थे। भारत ने पहले सत्र में तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए थे। 

दूसरे सत्र में स्टोक्स ने अजिंक्य रहाणे (15) को 100 के कुल स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई और फिर चार गेंद बाद दिनेश कार्तिक को बिना खाता खोले बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर वापस ड्रेसिंग रूम भेज दिया। 

इस बीच, कप्तान कोहली के भी तीन कैच छूटे। दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या (22) ने कोहली का साथ दिया और टीम को संभालने की कोशिश करते हुए छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन एक बार फिर कुरैन ने भारत को झटका दिया। 

Ind vs England Live Updates

# कुक के विकेट के साथ दूसरे दिन का खेल खत्म, मिली 22 रनों की बढ़त

# इंग्लैंड को लगा पहला झटका, कुक अश्विन की फिरकी में फंसकर हुए बोल्ड

# दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8/0

# इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे कुक और जेनिंग्स

# विराट कोहली ने लगाया शतक, भारतीय पारी 274 पर सिमटी, कोहली 149 पर आउट, इंग्लैंड को मिली 13 रनों की बढ़त

# विराट कोहली ने लगाया 15वां शतक

# भारत का नौवां विकेट गिरा, ईशांत 5 रन पर आउट

# 64 ओवर के बाद भारत को स्कोर 217/8

# 58 ओवर के बाद भारत को स्कोर 204/8

# भारत के 200 रन पूरे, कोहली ने लगातार दो चौके लगाए

# 57 ओवर के बाद भारत को स्कोर 192/8

# भारत का आठवां विकेट गिरा, शमी 2 रन पर आउट

# 52 ओवर के बाद भारत को स्कोर 182/7

# भारत का सातवां विकेट गिरा, अश्विन 10 रन पर आउट

# टी सेशन तक भारत ने खोए 6 विकेट, कोहली का अर्धशतक पूरा

# विराट कोहली का अर्धशतक पूरा, अश्विन क्रीज पर मौजूद

# सैम क्यूरेन ने चटकाया चौथा विकेट

# भारत का छठा विकेट गिरा, पांड्या 22 रन पर आउट

# 41 ओवर के बाद भारत को स्कोर 129/5

# दिनेश कार्तिक को आउट कर स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में लिया 100वां विकेट

# भारत ने खोया पांचवा विकेट, स्टोक्स ने कार्तिक को किया आउट 

# भारत के 100 रन हुए पूरे, दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद

# भारत ने खोया चौथा विकेट, रहाणे 15 रन बनाकर आउट

# लंच के बाद का खेल शुरु, 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88/3

# दूसरे दिन का पहला सत्र समाप्त, भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 76 रन

# इंग्लैंड ने अपने दूसरे अनुभवी गेंदबाज आदिल रशीद को बुलाया है

# 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/3

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/3

# भारत की ओर से विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद, लंबे समय से कोहली और एंडरसन के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे लोगों को मौका मिल गया

इंग्लैंड के लिए लंच से पहले सैम क्यूरेन ने मैच में 09 रन देकर तीन विकेट झटके और टीम को वापसी कराने में सफल रहे।

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/3

# भारतीय टीम संकट में, सैम क्यूरेन ने चटकाए तीन विकेट

# भारत को लगा तीसरा झटका, धवन 26 रन बनाकर आउट

# इंग्लैंड की पारी 287 रन पर समाप्त

इससे पहले रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड को 287 रनों पर ढेर होने पर मजबूर कर दिया।

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टीम के 1000वें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले दिन मेजबान टीम 285 रनों पर नौ विकेट के नुकसान के साथ पवेलियन गई थी।

दूसरे दिन के पहले सत्र में शमी ने दिन के दूसरे ओवर में सैम कुरैन (24) का विकेट ले इंग्लैंड को समेट दिया। 

मेजबान टीम के लिए कप्तान रूट ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए। कप्तान के अलावा जॉनी बेयर्सटो ने 88 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। 

अश्विन ने भारत के लिए चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने खाते में डाले। उमेश यादव, ईशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।