logo-image

पैरा एशियाई खेल: 72 पदकों के साथ भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पैरा-एशियाई खेलों के आखिरी दिन शनिवार को प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में पुरुषों के एकल एसएल-3 श्रेणी में स्वर्ण जीता.

Updated on: 13 Oct 2018, 11:53 PM

जकार्ता:

भारत ने शनिवार को यहां संपन्न हुए पैरा-एशियाई खेलों में कुल 72 पदक अपने नाम किए जो इन खेलों के इतिहास में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत 15 स्वर्ण, 24 रजत और 33 कांस्य पदक के साथ टीम तालिका में नौंवें नंबर पर रहा. भारत ने 2014 में इन खेलों के पिछले संस्करण में तीन स्वर्ण, 14 रजत और 16 कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक ही जीते थे.

पैरा-एशियाई खेलों के आखिरी दिन शनिवार को प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में पुरुषों के एकल एसएल-3 श्रेणी में स्वर्ण जीता. उन्होंने इंडोनेशिया केकाएनडीयुकु को 21-19, 15-21, 21-14 से हराया.

वहीं तरुण ढिल्लो ने पुरुषों के एसए-4 एकल वर्ग में चीन के युयांग जाओ को 21-16, 21-16 से हराकर सोने का तमगा हासिल किया. टीम तालिका में चीन कुल 319 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. उसने इन खेलों में 172 स्वर्ण, 88 रजत और 59 कांस्य पदक जीते.

वहीं दक्षिण कोरिया 145 पदकों (53 स्वर्ण, 25 रजत और 47 कांस्य) के साथ दूसरे और ईरान 136 पदकों (51 स्वर्ण, 42 रजत और 43 कांस्य) के साथ तीसरे नंबर पर रहा.