logo-image

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Updated on: 07 Oct 2017, 09:21 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हैस्टिंग्स ने यह फैसला बार-बार चोट लगने के कारण अचानक लिया। हैस्टिंग्स ने संन्यास की जानकारी अपने साथी खिलाड़ियों को दी।

पिछले 12 महीनों से हैस्टिंग्स फिट नजर नहीं आ रहे थे और इसी वजह से उन्होंने इतना बड़ा फैसला लेने का मन बना लिया। हालांकि हैस्टिंग्स बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलना जारी रखेंगे। हैस्टिंग्स मेलबर्न स्टोर के कप्तान है।

जॉन हैस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 1 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच, 29 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट मैच में 42 और टी20 में 9 विकेट हासिल किए हैं।

इस साल जून में इंग्लैंड में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने वाले इस खिलाड़ी ने 2016 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया।

और पढ़ेंः Ind Vs Aus: भारतीय टीम के पास टी 20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आने का मौका