logo-image

SRH vs RR IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया

सोमवार को इस सीजन में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम पर आमने-सामने होंगी।

Updated on: 09 Apr 2018, 11:07 PM

हैदराबाद:

देश पर आईपीएल का खुमार चढ़ कर बोल रहा है। आईपीएल के दूसरे दिन ही केएल राहुल और सुनील नारायण की ताबड़तोड़ पारियों ने दर्शकों का मन मोह लिया है।

सोमवार को इस सीजन में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम पर आमने-सामने होंगी। अब तक दोनों टीमें 7 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें राजस्थान को 4 और हैदराबाद को 3 बार जीत मिली है।

वहीं चेन्नई के बाद राजस्थान की टीम दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद लीग में लौटी है। दोनों ही टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

गौरतलब है कि बाल टेंपरिंग विवाद को लेकर आईपीएल शुरु होने से पहले दोनों ही टीमों के कप्तान बदल दिए गए। सनराइजर्स में डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन और राजस्थान रॉयल्स में स्टीव स्मिथ के स्थान पर अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं।

IPL SRH v RR LIVE अपडेटस:

# शिखर धवन ने लगाया चौका, सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया

# 14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 120/1

# 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 114/1, धवन 70 के निजी स्कोर पर, हैदराबाद आसान जीत की ओर

# 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 96/1

# शिखर धवन का शानदार अर्द्धशतक

# 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 75/1

# 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 64/1

# 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 45/1

# 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 36/1

# केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आए, 2.3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 17/1

# हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर आउट हुए, जयदेव उनादकट ने लिया विकेट

# सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू, शिखर धवन और रिद्दिमान साहा क्रीज पर

# राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का लक्ष्य, स्कोर-125/9

# राजस्थान को लगा 8वां झटका, श्रेयस गोपाल आउट, राजस्थान का स्कोर- 122/8

# राजस्थान को लगा सातवां झटका, जोस बटलर 6 रन पर हुए बोल्ड, राजस्थान का स्कोर- 116/7

# 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर- 101/6

# राजस्थान को लगा छठा झटका, गौवतथम कृष्णअप्पा शून्य पर हुए आउट

# राजस्थान को लगा पांचवा झटका, संजू सैमसन 49 रन बनाकर आउट

# राजस्थान को लगा चौथा झटका, 13.2 ओवर के बाद स्कोर- 92/4

# 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 63/3 

# राजस्थान को लगा तीसरा झटका, स्टोक्स 5 रन बनाकर आउट

# बिलि स्टैनली को मिली पहली सफलता, कप्तान विलियमसन ने बेन स्टोक्स का कैच पकड़ा 

# 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 57/2 

# पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 1 रन दिया

# हैदराबाद के मोस्ट रेटेड प्लेयर राशिद खान गेंदबाजी के लिए आ गए हैं

# 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 56/2 

# सिद्धार्थ कौल ने रहाणे का विकेट चटकाया

# राजस्थान को लगा दूसरा झटका, रहाणे 13 रन पर आउट

# राशिद खान ने रहाणे का शानदार कैच पकड़ा

# राजस्थान के लिए बड़ा ओवर, बिलि ने 14 रन दिए

# 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 41/1

# 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 27/1

# शाकिब अल हसन ने हैदराबाद के लिए चौथे ओवर की शुरुआत की

# 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 21/1

# संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भुवनेशवर के दूसरे ओवर में 10 रन आए

# 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 11/1

# हैदराबाद के लिए बिली स्टैनले ने दूसरे ओवर की शुरुआत की

# पहले ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6/1

# राजस्थान को लगा पहला झटका, डार्सी हुए रन आउट

# विलियमसन के डायरेक्ट थ्रो की बदौलत डार्सी शार्ट हुए रन आउट

# राजस्थान के लिए शार्ट ने बाउंड्री के साथ खोला खाता

# राजस्थान की ओर से शार्ट और रहाणे मैदान पर

# हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की शुरुआत की

# हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

# सनराइजर्स की टीम स्टेडियम पहुंची 

टीमें:

राजस्थान रॉयल्स - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आर्यमान बिरला, मिधुन एस, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, डार्ची शॉर्ट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, बेन लाफलिन, जतिन सक्सेना, श्रेयस गोपाल, अनुरीत सिंह, जयदेव उनादकट, अंकित शर्मा, गौवतथम कृष्णअप्पा, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, प्रशांत चोपड़ा, दुश्मंथा चमीरा, जोफ्रा आर्चर, जहीर खान, महिपाल लोमरोर, हेनरिक क्लासेन।

सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (कप्तान), मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, यूसुफ पठान, सिद्धार्थ कौल, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, संदीप शर्मा, कार्लोस ब्रैथवेट, मेहदी हसन, बिली स्टैनलेक, शाकिब अल हसन, रिकी भुई, बेसिल थंपी, तन्मय अग्रवाल, राशिद खान, टी नटराजन, सैय्यद खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुडा, सिद्धार्थ कौल।