logo-image

IPL 2018 RCB Vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दी 6 विकेट से मात

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया है।

Updated on: 30 Apr 2018, 12:06 AM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने ब्रैंडन मेक्कलम और क्विंटन डीकॉक ओपनिंग करने आए। क्विंटन डीकॉक 27 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 29 रन बनाकर आउट हो गए।

डीकॉक के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। ब्रैंडन मैक्कलम 28 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मैक्कलम के बाद बोहरा क्रीज पर आए लेकिन अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन वापिस लौट लिए।

बोहरा के बाद मनदीप सिंह क्रीज पर आए। मनदीप सिंह आंद्रे रसेल की गेंद का शिकार हुए। मनदीप 14 गेंदों में 19 रन बनाकर कैच आउट हुए। मनदीप के बाद कोलिन क्रीज पर आए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से क्रिस लिन और सुनील नारायण ने ओपनिंग की। काफी मशक्कत करने के बाद बेंगलोर को 8वें ओवर में सफलता मिली। सुनील नारायण ने 19 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 27 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

नारायण के बाद रोबिन उथप्पा क्रीज पर आए। रोबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाकर 36 रन बनाए। उथप्पा मुरुगन की गेंद पर कैच आउट हो गए। उथप्पा के बाद नीतिश राणा क्रीज पर आए। नीतिश राणा रिटायर होकर वापिस पवेलियन चले गए लेकिन उनके बाद आंद्रे रसल आए।

आंद्रे रसल शून्य पर कैच आउट हो ग। रसल के बाद दिनेश कार्तिक 23 रन पर आउट हो गए।

LIVE अपडेट्सः

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को दी 6 विकेट से मात

# 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 161/3

# 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 147/3

कोलकाता को लगा तीसरा झटका, आंद्रे रसल शून्य पर आउट

# 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 133/2

# 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 124/2

# 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 120/2

# 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 112/2

# कोलकाता को लगा दूसरा झटका, रोबिन उथप्पा 36 रन पर आउट

# 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 106/1

# 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 98/1

# 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 88/1

# 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 74/1

# 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 67/1

# कोलकाता को लगा पहला झटका, सुनील नारायण 27 रन पर आउट

# 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 59 रन

बारिश ने मैच में डाली खलल, कोलकाता का स्कोर 55/0

# 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 51 रन

# 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 47 रन

# 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 36 रन

# 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 29 रन

# 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 18 रन

# 1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 5 रन

# क्रिस लिन और सुनील नारायण क्रीज पर आए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 176 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 159/4

# 18 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 150/4

# आरसीबी को लगा चौथा झटका, मनदीप सिंह 19 रन पर आउट

# 17 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 133/3

# 16 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 118/3

# 15 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 109/3

# 14 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 100/3

# 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 91/3

# 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 75/3

# आरसीबी को लगा तीसरा झटका, वोहरा 0 रन पर आउट

# आरसीबी को लगा दूसरा झटका, मैकलम 38 रन पर आउट

# आरसीबी को लगा पहला झटका, डिकोक 29 रन पर आउट

# 8 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 67 रन

# 7 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 52 रन

# 6 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 40 रन

# 5 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 36 रन

# 4 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 29 रन

# 3 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 23 रन

# 2 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 9 रन

# 1 ओवर के बाद बेंगलोर का स्कोर 1 रन

# ब्रैंडन मेक्कलम और क्विंटन डीकॉक आए क्रीज पर

# कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

टीमें:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: क्विन्टन डी कॉक (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), मानन वोहरा, कोरे एंडरसन, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मुरुगन अश्विन, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, यजुवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नारायन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), शुबमान गिल, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन, कुलदीप यादव।

और पढ़ेंः BCCI ने शिखर धवन और स्मृति मंधाना का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा