logo-image

IPL 2018 CSK vs RCB: चेन्नई ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 11 में बुधवार को कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स कैप्टन अग्रेसिव विराट कोहली की टीम से बेंगलूरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम मे भिड़ रही है।

Updated on: 26 Apr 2018, 12:07 AM

नई दिल्ली:

आईपीएल 11 में बुधवार को कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स कैप्टन अग्रेसिव विराट कोहली की टीम से बेंगलूरू के चेन्नास्वामी स्टेडियम मे भिड़ी।

चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी की टीम ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में एक समय डिविलियर्स और डी कॉक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, लग रहा था कि स्कोर 220 के पार जाएगा। लेकिन, इन दोनों के आउट होते ही टीम की रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई और मेजबान 20 ओवरों में आठ विकेट पर 205 रन ही बना सके।

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। विराट कोहली (18) के रूप में बेंगलोर ने अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद डिविलियर्स अपने रंग में दिखे और चेन्नई के गेंदबाजों की गेंद सीमारेखा के पार लगातार जाने लगी। इसमें क्विंटन डी कॉक ने भी उनका बखूबी साथ दिया। दोनों ने 53 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम के बड़े स्कोर की नींव रख दी। 

डी कॉक, ब्रावो की धीमी गेंद के जाल में फंस कर उन्हें ही कैच दे बैठे। 138 के कुल स्कोर पर मेजबान टीम ने डी कॉक के रूप में अपना दूसरा विकेट खोया। उन्होंने 37 गेंदों की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए।

चार रन बाद ताहिर की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में डिविलियर्स, सैम बिलिंग्स के हाथों लपके गए। डिविलियर्स ने महज 30 गेंदें खेलीं और आठ छक्कों के अलावा दो चौके लगाए। अगली गेंद पर ताहिर ने कोरी एंडरसन (2) को स्लिप में हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया। 

मनदीप सिंह ने अंत में 17 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की।

चेन्नई के ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और ताहिर ने दो-दो सफलताएं मिलीं। 

IPL Live अपडेटस:

# चेन्नई ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया

# 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 190/5

# चेन्नई को लगा पांचवा झटका, रायडू 82 रन पर आउट

# 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 176/5

# 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 161/4

# 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 151/4

# 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 135/4

# 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 126/4

# 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 107/4

# 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 101/4

# 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 90/4

# 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 83/4

# 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 74/4

# चेन्नई को लगा चौथा झटका, जडेजा 3 रन पर आउट

# 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 66/3

# 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 61/3

# चेन्नई को लगा तीसरा झटका, सैम 9 रन पर आउट

# 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 55/2

# उमेश यादव के आईपीएल में 100 विकेट पूरे

# चेन्नई को लगा दूसरा झटका, रैना 11 रन पर आउट

# 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 50/1

# 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 35/1

# चेन्नई को लगा पहला झटका, वाटसन 7 रन पर आउट

# आरसीबी की पारी खत्म, चेन्नई को मिला 206 का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 191/5

# 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 164/4

# 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 157/4

# 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 142/4

# इमरान ताहिर ने दो गेंदो में दो विकेट झटके

# आरसीबी को लगा चौथा झटका, एंडरसन 2 रन पर आउट

# आरसीबी को लगा तीसरा झटका, डिविलियर्स 68 रन पर आउट

# ब्रावो ने 14वां ओवर मेडन विकेट डाला

# आरसीबी को लगा दूसरा झटका, डिकोक 53 रन पर आउट

# 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 138/1

# शार्दुल ठाकुर की पहली 3 गेंदो में डिविलियर्स ने लगाए 3 छक्के

# एबी डिविलियर्स का अर्धशतक पूरा, 23 गेंदो में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से पूरा किया 

# क्विंटन डी कोक का अर्धशतक पूरा, 35 गेंदो में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा किया 

# 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 118/1

# 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 87/1

# 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 72/1

# 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 63/1

# सातवें ओवर की कमान जडेजा को सौंपी गई, डिविलियर्स ने बनाए ताबड़तोड़ 11 रन

# 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 52/1

# एबी डिविलियर्स ने हरभजन के ओवर को बड़ा बनाते हुए 17 रन लिए

# 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 35/1

# आरसीबी को लगा 'विराट' झटका, कोहली 18 रन पर आउट

# 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 28/0

# पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत स्कोर रहा 5/0

# आरसीबी की ओर से डि कोक और कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं

# चेन्नई ने दीपक चाहर को गेदबाजी की कमान सौंपी

# आरसीबी ने पवन नेगी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को खिलाया है

# चेन्नई की टीम में हरभजन सिंह और इमरान ताहिर की वापसी हुई है

# चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

# दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच गई हैं

दो साल बाद वापस लौटी चेन्नई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दम दिखाया है। चेन्नई ने अब तक खेले गए अपने 5 मैचों मे से 4 में जीत दर्ज की है।

वहीं आरसीबी की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आरसीबी ने ने अब तक खेले गए अपने 5 मैचों मे से सिर्फ 2 में ही जीत का स्वाद चखा है।

आपको बता दें कि चेन्नास्वामी में खेले गए पिछले 7 मैचों में से 3 आरसीबी और 3 सीएसके ने जीता है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें 20 बार भिड़ी हैं जिसमें से 12 बार चेन्नई को और 7 बार आरसीबी को जीत मिली है।

एक ओर चेन्नई की टीम में शेन वाटसन और अंबाती रायडू की सलामी जोड़ी फॉर्म में है तो वहीं आरसीबी की टीम को अपने भटके हुए गेंदबाजी आक्रमण के सही रास्ते पर लौटने का इंतजार है।

टीमें:

आरसीबी: क्विंटन डी कोक, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स : शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर