logo-image

GL Vs RCB: टी 20 क्रिकेट में क्रिस गेल 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्वेंटी 20 इतिहास बनाया है। टी-20 में 10000 रन पूरे करने वाले वे विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए।

Updated on: 18 Apr 2017, 08:32 PM

नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्वेंटी 20 क्रिकेट का इतिहास बनाया है। टी-20 में 10000 रन पूरे करने वाले वे विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 37 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ तीसरा रन बनाते ही इस जादुई आंकड़े को हासिल कर लिया।

गेल ने पिछले पांच सत्रों में आरसीबी को अपने बल्ले के दम पर कई मैच जीताया है। उन्होंने 2011 और 2012 सीज़न में आईपीएल के रन स्कोरिंग चार्ट का में सबसे उपर थे।

टी 20 क्रिकेट में गेल का रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक - 18
टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के - 736
टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक चौके - 764


इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल द्वारा बनाए जित रिकॉर्ड

आईपीएल में सर्वाधिक शतक - 5

आईपीएल में सर्वाधिक छक्के - 254

आईपीएल -7 में एक पारी में सर्वाधिक छक्के

सर्वोच्च आईपीएल में एक पारी में रन - 175 बनाम पुणे वारियर्स

आईपीएल 2017 सीजन में आरसीबी बनाम जीएल खेल से पहले सभी रिकॉर्ड अपडेट किए गए हैं