logo-image

टेनिस : इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंचे फेडरर

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 18 Mar 2018, 12:44 PM

नई दिल्ली:

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को मात दी।

स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर ने वल्र्ड नंबर-49 कोरिक को 5-7, 6-4, 6-4 मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा, जहां उनका सामना अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो से होगा।

पोटरो ने इस टूर्नामेंट के एक अन्य सेमीफाइनल मैच में कनाडा के मिलोस राओनिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

मौजूदा विजेता फेडरर रिकॉर्ड छठी बार इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम करने की हर कोशिश करेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें पोटरो का सामना करना पड़ेगा। पोटरो ने पिछले साल आस्ट्रेलिया ओपन में फेडरर को मात दी थी।

और पढ़ें: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में एच एस प्रणॉय को मिली हार, हुआंग यूजियांग ने दी मात