logo-image

विराट कोहली की टीम RCB में बड़ा बदलाव, कोचिंग स्टाफ को हटाया

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ा बदलाव हुआ है। बदलाव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोचिंग स्टाफ में हुआ है।

Updated on: 24 Aug 2018, 07:09 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में बड़ा बदलाव हुआ है। बदलाव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोचिंग स्टाफ में हुआ है। टीम प्रबंधन ने सपोर्ट स्टाफ में भारी तब्दीली की है। पिछले साल बतौर बोलिंग मेन्टॉर आरसीबी के साथ जुड़ने वाले आशीष नेहरा फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे। मुंबई मिरर के मुताबिक न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी, बैटिंग और फील्डिंग कोच ट्रेंट वुडहिल और बोलिंग कोच ऐंड्रू मैकडॉनल्ड को मैनेजमेंट ने पद से हटा दिया है।

अब नए कोचिंग स्टाफ के नाम का ऐलान अगले हफ्ते कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी क्रर्स्टन को टीम का कोच बनाया जा सकता है।

बता दें कि आईपीएल 2018 में Rcb का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वह 8 टीमों में 6ठे स्थान पर रही थी। वह 14 में से 6 मैच ही जीत पाई थी जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।खबरों की माने तो किंग्स इंलेवन पंजाब भी कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने के मूड में है।