logo-image
Live

IPL 2018 FINAL CSK Vs SRH: सनराइजर्स का सूर्य हुआ 'अस्त' चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता तीसरी बार आईपीएल का खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हरा कर तीसरी बार खिताब जीत लिया है।

Updated on: 27 May 2018, 10:49 PM

नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। हैदराबाद के लिए युसूफ पठान ने अंत में नाबाद 45 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों का योगदान दिया। 

पठान ने 25 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। विलियमसन ने 36 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। शिखर धवन ने 26 और शाकिब अल हसन ने 23 रनों का योगदान दिया। अंत में कार्लोस ब्रैथेवट ने 10 गेंदों में तीन छक्कों की सहायता से 21 रन बनाए। चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ड्वायन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए

IPL 2018 FINAL LIVE SCORE CARD SRH VS CSK

LIVE अपडेट्स

# चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता आईपीएल का 2018 का खिताब

# वाट्सन ने 51 गेंद पर शतक जड़ दिया है।

# 16 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई ने 154 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए 4 ओवर में 25 रन और चाहिए। वाट्सन शतक से 2 रन पीछे हैं।

# मैच का 15वां ओवर राशिद खान डाल रहे हैं। 5 गेंद खाली गई है इस ओवर की पर आखिरी गेंद पर 1 रन आया। स्कोर 146/1। जीत के लिए चेन्नई को 33 रन और चाहिए

# सुरेश रैना आउट हो गए हैं। उन्होंने 32 रन की पारी खेली। अब चेन्नआ को जीत के लिए 38 गेंद पर 45 रन चाहिए।

# आखिरी के 7 ओवर में 45 रन चाहिए अब चेन्नई तको जीत के लिए। आज का मैच पूरी तरह वाट्सन के नाम रहा। अब तक उन्होंने 86 रन बना लिए हैं।

# वाट्सन पूरी तरह हावी हैं हैदराबाद के गेंदबाजों पर, उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए हैं और अब चेन्नई को 43 पर 53 चाहिए

# चेन्नई के लिए अब लक्ष्य मुश्किल नहीं दिख रहा है। जीत के लिए 45 गेंद पर 65 रन और चाहिए।

 चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 के पार हो गया है। स्कोर 12 ओवर के बाद 104/1

# 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर अब रैना ने छक्का लगा दिया और चेन्नई का स्कोर 11 ओवर के बाद हुआ 95/1

# 11 ओवर की पहली गेंद पर वाट्सन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। चेन्नई का स्कोर पहुंचा 87/1

# 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 80 रन बना लिए हैं। अब आकिरी 10 ओवर में जीत के लिए 99 रन और चाहिए।

# 9वें ओवर का खेल खत्म हो गया है।  स्कोर हुआ 72/1

# वाट्सन ने तीसरा छक्का जड़ दिया है। वाट्सन इस छक्के के साथ ही 35 रन बना लिए हैं। वहीं सुरेश रैना 16 पर नाबाद है।

सिद्धार्थ कौल 9वां ओवर डाल रहे हैं। अभी भी चेन्नई को जीत के लिए 121 रन चाहिए

# राशिद खान आए हैं गेंदबाजी करने। अच्छा ओवर रहा यह। स्कोर 8 ओवर के बाद 56/1

# शार्दुल ठाकुर के ओवर में वाट्सन ने दूसरा छक्का जड़ दिया है और अगली गेमद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रैना को दिया। रैना ने भी ओवर के चौथी गेंद पर चौका लगाया। 7 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई का स्कोर  51/1

# 6 ओवर का खेल खत्म हो गया है। सीएसके 37/1

# वाट्सन ने मैच का पहला छक्का जड़ दिया है और अगली ही गेंद पर चौका भी लगा दिया है। अब वह पूरी तरह अपने रंग में है दिख रहे हैं। स्कोर हुआ है 33/1

# 5 ओवर का खेल खत्म होने पर चेन्नई का स्कोर 20/1। चेन्नई को यहा एक बड़ी सांझेदारी की जरुरत है।

# नए बल्लेबाज सुरश रैना आए हैं। पांचवां ओवर भुवनेश्वर डाल रहे हैं।

#फाफ डू प्‍लेसी आउट, चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका। संदीप शर्मा ने लिया विकेट। फाफ ने बनाए 11 गेंद पर 10 रन।

#चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वाट्सन ने सानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाया और गेंद सीमा रेखा के बाहर गई। मैच का पहला चौका था। स्कोर हुआ 15/0

# भुवनेश्वर कुमार लगातार किपायती गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन फिल्डर ने थ्रो के 4 रन दे दिए। 3 ओवर का खेल खत्म होने पर चेन्नई का स्कोर 10/0

# तीसरा ओवर भुवि डाल रहे हैं। पहला ओवर मेडन डालकर उन्होंने चेन्नई को प्रेशर मे डाल दिया है।

# 2 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई ने 5 रन बना लिए हैं। 

#संदीप शर्मा दूसरा ओवर डाल रहे हैं। फाफ डू प्लेसी ने पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया है।

# भुवनेश्वर कुमार ने शानदार पहला मेडन ओवर डाला। वाट्सन 6 गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए

शेन वॉटसन-फाफ डू प्‍लेसी क्रीज पर आ गए हैं। सनराइजर्स की तरफ से पहला ओोवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं।

# 20वां ओवर डाल रहे हैं शार्दुल ठाकुर। 20 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर हुआ 178/6। चेन्नी को मिला 179 का लक्ष्य

# 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगा और स्कोर पहुंच गया 168/5

# 19वां ओवर का केल शुरू हो गया है। लुंगी एंगिडी अपना चौथा ओवर डाल रहे हैं। शुरुआती 3 गेंदों पर केवल 2 रन आए हैं।

कार्लोस ब्रेथवेट भी अब रनो की बारिश करने लगे हैं। हैदराबाद ने 18 ओवर में 160 रन बना लिए हैं और आखिरी के 2 ओवर बचे हैं। चेन्नई को एक मुश्किल लक्ष्य मिलना तय लग रहा है।

# पठान ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिर एक छक्का जड़ा। लगातार रनों की गति पठान तेज करते हुए। प्टान ने 36 रन बना लिए हैं।

# हैदराबाद का स्कोर 17 ओलवर के बाद 144/5।

#युसूफ पठान आज पूरे रंग में हैं। एक छक्का जड़ा दिया है। स्कोर पहुंचा 143/4

# शाकिब अल हसन आउट हो गए हैं। हादराबाद को चौथा झटका लगा है। स्कोर 133/4। शाकिब ने बनाया 23 रन

# 16वां ओवर डालने आए हैं ब्रावो और पहली ही गेंद पर पठान ने जड़ा चौका

# 15 ओवर खत्म, आकिरी के 5 ओवर बचा है और अब हैदराबाद ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा। स्कोर 126/3

# कर्ण शर्मा आए हैं 15वां ओवर डालने और इस ओवर की दूसरी गेंद को पठान ने पहुंचा दिया सीमा रेखा के बाहर 6 रन के लिए। 

# 14 ओवर का केल कत्म होने पर हैदराबाद ने बनाया 117 रन और उसने खोए अपने 3 विकेट

# 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर पठान ने शानदार चौका जड़ दिया है और स्कोर को पहुंचा दिया है 115/3

#14वें ओवर का खेल शुरू हो गया है। हैदराबाद को अगर एक बड़ा लक्ष्य चेन्नई के सामने रखना है तो पठान और शाकिब अलग हसन को अंत तक खेलना होगा।

# नए बल्लेबाज युसूफ पठान आए हैं। अब हैदराबाद की पारी का आकिरी 7 ओवर बचा है। 13 ओवर के बाद स्कोर हुआ 108/3

#अर्धशतक से चूके विलियमलन, हैदराबाद का गिरा तीसरा विकेट। उन्होंने बनाए 36 गेंद पर 47 रन

# 12 ओवर का खेल खत्म, हैदराबाद ने 100 रन पूरा कर लिया है।

# 12वें ओवर का खेल शुरू हो गया है और साथ ही विलियमसन भी रन मशीन पर सवार हो गए हैं। इस ओवर में लगातार दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने चौक्का जड़ा है।

# शाकिब अल हसन ने जड़ दिया मैच का तीसरा छक्का और अगली ही गेंद पर एक चौका भी। जडेजा का यह ओवर महगा साबित हुआ। 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर हुआ  90/2

# 11 ओवर की पहली गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़ दिया है। गेंदबाजी कर रहे हैं रवींद्र जडेजा

# 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है। दीपक चहर ने अपने 4 ओवर में 25 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर के बाद 73/3

# 10वां ओवर दीपक चाहर डाल रहे हैं। यह उनके स्पेल का आखिरी ओवर है। 

# हैदराबाद की पारी का नौवा ओवर खत्म हो गया है स्कोर  70/2

# हैदराबाद के ऑल राउंडर शकीब अल हसन नए बल्लेबाज आए हैं। शकीब ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। जडेजा के इस ओवर में आए 8 रन और मिला 1 विकेट

# अपने पहले ही ओवर में जडेजा ने शिखर धवन को पवेलियन भेज दिया है। हैदराबाद का दूसरा विकेट गिर गया है। धवन ने 26 रन बनाया। 

# चेन्नई के कप्तान ने एक और गेंदबाजी चेंज किया है। रवींद्र जडेजा मैच का नौवा ओवर डाल रहे  हैं। 

# सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 23 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं और विलियमसन 21 गेंद पर 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

# शिखर का सिंगल लेना बिलकुल ठीक रहा क्योंकि अगली ही गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़ दिया और ओवर की आकिरी गेंद पर छक्का। विलियमसन अपने पूरे रंग में दिख रहे हैं। हैदराबाद का स्कोर  8 ओवर के बाद 64 रन हुआ है। अब रनों की गति हैदराबाद तेज रता हुआ। अभी वह 7.75 की औसत से रन बना रहा है। 

# ब्रावो के ओवर की पहली तीन गेंद बिना रन की गई चौथी गेंद पर शिखर धवन ने सिंगल लेकर विलियमसन को स्ट्राइक दिया।

ड्वेन ब्रावो के रूप में चेन्नई ने पांचवी बॉलिंग चेंज की है। वह आठवां ओवर डाल रहे हैं।

# सातवें ओवर की पहली तीन गेंद पर 13 रन आए और चौथी गेंद खाली गई लेकिन पांचवी गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ा और स्कोर 7 ओवर के बाद हुआ 51/1

#मैच का सातवां ओवर चल रहा है। कर्ण शर्मा चेन्नई की तरफ से दूसरी बॉलिंग चेंज के तौर पर गेंदबाजी करने आए हैं।

# 6 ओवर यानी पावर प्ले का खेल खत्म हो गया है। सनराइजरस हैदराबाद ने 42 रन बना लिए है। उसने 1 विकेट खो दिया है। केन विलियमसन 16 और शिखर धवन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# मैच छठा ओवर चल रहा है और इस ओवर की तीसरी गेंद को शिखर धवन ने बेज दिया दर्शकों के बीच। यह मैच का दूसरा छक्का है। 

# हैदराबाद 6 की औसत से रन बना रहा है। छठा ओवर डालने आए हैं शार्दुल ठाकुर। यह चेन्नई का पहला बॉलिंग चेंज है। 

# केन विलियमसन ने पांचवें ओवर की चोथी गेंद पर एक और चौका जड़ दिया है। कप्तान पूरी फॉर्म में लग रहे हैं। उन्होंने 14 गेंद पर 14 रन बना लिए हैं। 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर हुआ 30/1

# इस मैच का पहला छक्का जड़ दिया है कप्तान विलियमसन ने। पांचवे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने यह कारनामा किया। गेंदबाजी पर हैं दीपक चाहर उनका यह तीसरा ओवर है।

# 4 ओवर का खेल खत्म हो गया है। अब तक का मैच चेन्नई के गेंदबाजों के नाम रहा है। स्कोर हुआ है 4 ओवर में 17/1। यह ओवर लुंगी एंगिडी ने मेडन डाला था।

# चेन्नई की तरफ से लुंगी एंगिडी अपना दूसरा ओवर डाल रहे हैं। इस पूरे आईपीएल के सीजन में 10 विकेट लिए हैं।

# 3 ओवर का खेल खत्म हो गया है। हैदराबाद का स्कोर 17/1

# नए बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन आए है। विलियमसन ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाया है। आज भी इस बड़े मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। तीसरा ओवर चेन्ई की तरफ से डाल रहे हैं दीपक चाहर। 

#  श्रीवत्स गोस्वामी रन आउट हो गए हैं। कर्ण शर्मा ने थ्रो किया और धोनी ने बिना कोई गलती किए उन्हें आउट कर दिया। 2 ओवर का खेल खत्म हो गया है हैदराबाद ने 14 रन बना लिया है उसका 1 विकेट गिर गया है।

# दूसरा ओवर लुंगी एंगिडी डाल रहे हैं।हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं । ऐसा लगता है जैसे शुरुआत में विकेट न गिरे इसके लिए रणनीति बनाकर आए हैं। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने मैच का पहला चौका जड़ दिया।

# दीपक चाहर के पहले ओवर में हैदराबाद ने बनाए 6 रन। 

# कप्तान धोनी ने पहला ओवर दीपक चाहर को दिया है। इस ओवर की पहली ही गेमद नो बॉल थी जिस पर फ्री हिट मिला। इस फ्री हिट डीलिवरी पर धवन लंबा शॉट नहीं लगा पाए और एक रन मिला।

# सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो गई है। सलामी जोड़ी शिखर धवन-श्रीवत्स गोस्वामी क्रीज पर आ गए हैं। 

# चेन्‍नई सुपर ग्‍स की प्‍लेइंग इलेवन : शेन वॉटसन, फाफ डू प्‍लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्‍तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी

# सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी, केन विलियमसन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

# खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई ने इस मैच में एक बदलाव किया गया है। हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को टीम में जगह मिला है।

# सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने टीम को शुभकामनांए दी है। वार्नर का साउथ अफ्रीक के खिलाफ बॉल टेंपरिंग केस में नाम आने के बाद आईपीएल के इस सीजन से बाहर कर दिया गया था।

# खिताबी मुकाबले के लिए चेन्नई और हैदराबाद मुंबई के वानखेड़े में पहुंची

# मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमों के कप्तानों ने इस बार शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस आईपीएल में अब तक 688 रन बनाए हैं और सीजन 11 ऑरेंज कैप होल्डर हैं।