logo-image

Ind Vs Ire:क्या आज शिखर धवन तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

भारत और आयलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच में आज एक बेहद खास रिकॉर्ड बन सकता है।

Updated on: 29 Jun 2018, 04:04 PM

नई दिल्ली:

भारत और आयलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच में आज एक बेहद खास रिकॉर्ड बन सकता है। आज के मैच में अगर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 48 रन बना लेते हैं तो उनके टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे हो जाएंगे।

अगर शिखर आज 1000 रन पूरा करने में कामयाब होते हैं तो वह सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।

इस वक्त दुनया में सबसे तेज टी20 में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने यह कारनामा 27 पारियों में किया था।

दूसरे नंबर पर भारत के ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा है। आज शिखर धवन रोहित को पछाड़ सकते हैं।

बता दें कि भारत ने आयरलैंड को 2 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 76 रन से मात दी थी। आज टीम इंडिया का लक्ष्य क्लीनस्वीप का होगा।

और पढ़ें: Ind Vs Ire : सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत