logo-image

Ind Vs Eng: कप्तान विराट कोहली का 23वां टेस्ट शतक, देखें टीम इंडिया के कप्तान का टेस्ट रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 19वां अर्धशतक है।

Updated on: 20 Aug 2018, 09:46 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 23वां शतक जड़ दिया है। कोहली ने इससे पहले एजबेस्ट टेस्ट के पहली पारी में भी शतकीय पारी खेली थी। विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 69 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 69 मैचों में उन्होंने 54.51 की औसत से 5942 रन बनाए हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान ने 6 दोहरा शतक, 22 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज टीम इंडिया में जीत के पर्याय बन गए हैं। विराट ने अब तक टेस्ट बल्लेबाजी करते हुए 664 चौके और 18 छक्के लगाए हैं। 2-0 से सीरीज में पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए अब हर मैच बेहद जरूरी है। भारत अगर सीरीज में एक और मैच हारता है तो वह सीरीज गवा बैठेगा।

और पढ़ेंं: Ind Vs Eng: चेतेश्वर पुजारा का अर्धशतक, देखें उनका टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

कोहली टेस्ट के साथ वनडे में 9779 रन और टी20 में 2102 रन बनाए हैं। वहीं उनका रिकॉर्ड आईपीएल में भी बेहद शानदार है। उन्होंने आईपीएल के 163 मैचों में 4948 रन बनाए हैं। भारत अगर तीसरे टेस्ट में जीतता है तो इसमें कप्तान कोहली के बल्लेबाजी का बड़ा योदगान होगा।