logo-image

India vs England: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में तोड़ेगे ये बड़े रिकॉर्ड

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली ने अब तक 342 रन बनाए हैं जिसमें 17,875 रन उन्होंने स्कोर किया है। 18000 रन का आकड़ा छूने के लिए उन्हें 125 रन और चाहिए।

Updated on: 27 Aug 2018, 11:03 AM

नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 शतक लगाए हैं। विराट इस वक्त शानदार फॉर्म मे हैं और हर मैच में वह कई रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो कई रिकॉर्ड बनाते भी हैं। चौथे टेस्ट में जब कोहली मैदान पर एक बार फिर बल्ला थामे उतरेंगे तो वह कई रिकॉर्ड एक बार फिर बना सकते हैं। भारत अभी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से पीछे है। चौथा टेस्ट जीतकर वह अपने सीरीज जीतने की आस को जिंदा रखने उतरेगी।

आइए जानते है कोहली चौथे टेस्ट में कौन-कौन से रिकॉर्ड बना सकते हैं...

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरा करेंगे 18000 रन

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली ने अब तक 342 रन बनाए हैं जिसमें 17,875 रन उन्होंने स्कोर किया है। 18000 रन का आकड़ा छूने के लिए उन्हें 125 रन और चाहिए। अगर कोहली यह कारनामा करने में सफल रहते हैं तो वह दुनिया के 15वें और भारत के चौथे बल्लेबाज होंगे जो इस मुकाम को हासिल करेंगे। भारत की तरफ से सचिन तेंडुलकर 34,357 रन, राहुल ड्रविड़ 34,357 और सौरव गांगुली 18, 575 बनाए हैं।

और पढ़ें: India vs England: विराट कोहली के शतक लगते ही बन गए यह 5 बड़े रिकॉर्ड 

तोड़ेंगे स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड

आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर काबिज विराट शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ को पछाड़ सकते हैं। इस वक्त दोनों के 23 शतक हैं। एक और शतक लगाकर विराट स्मिथ को पछाड़ सकते हैं।

तोड़ सकते हैं सचिन का यह रिकॉर्ड

भारतीय कप्तानों में पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर ने सबसे तेज 6000 टेस्ट रन 117 पारियों में बनाए हैं। जबकि सचिन ने 6000 रन बतौर कप्तान 120 पारियों में बनाया था। कोहली ने अब तक 118 पारियो में 5994 रन बना लिए हैं। उन्हें 6000 रन पूरा करने के लिए 118 रन और चाहिए।