logo-image

Ind Vs Eng: भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले जान लीजिए ये 7 बातें

आज से भारत का व्यस्त और चुनौतीपूर्ण इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है। पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेला जाएगा। पहला मैच आज रात 10 बजे से खेला जाएगा।

Updated on: 03 Jul 2018, 03:33 PM

नई दिल्ली:

आज से भारत का व्यस्त और चुनौतीपूर्ण इंग्लैंड दौरा शुरू हो रहा है। पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेला जाएगा। पहला मैच आज रात 10 बजे से खेला जाएगा। आज का मैच शुरू होने से पहले आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के मुकाबलों के रिकॉर्ड बुक पर..

1- दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 में भारत को जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।

2- भारत ने 2007 में 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे जो भारत का सर्वाधिक स्कोर है। वहीं इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 2006 रन सर्वाधिक बनाए हैं।

3- दोनों टीमों के बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के लोकेश राहुल ने 71 रन जो किसी भी बल्लेबाज का टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर हैं। राहुल ने यह पारी 2017 में नागपुर में खेली थी।

4-गेंदबाजी की बात करें को 2017 में युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे जो सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है दोनों टीमों के बीच।

5- दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 11 टी20 मैच में से 3 मैच इंग्लैंड में खेला गया है और तीनों इंग्लैंड ने जीता है।

6- दोनों टीमें आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 5 में है। भारत दूसरे और मेजबान इंग्लैंड चौथे स्थान पर है।

7- भारत पिछले 5 टी20 मुकाबलों में चैंपियन रहा है जिसमें आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचो की सीरीज, निदाहास ट्रॉफी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज औप न्यूजीलैंड के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज शामिल है।