logo-image

निदाहास ट्रॉफी में रोहित संभालेंगे टीम की कमान, कोहली को मिल सकता है आराम

टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मार्च में खेली जाने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में विराट कोहली को आराम देने का विचार कर रही है।

Updated on: 23 Feb 2018, 11:14 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच मार्च में खेली जाने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में विराट कोहली को आराम देने का विचार कर रही है।

आपको बता दें कि श्रीलंका की आजादी को 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। यह सीरीज 6 मार्च से शुरू होगी। इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भाग लेंगी।

गौरतलब है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में सेलेक्शन कमेटी लगातार विदेशी दौरों मे लगातार खेल रहे खिलाड़ियों विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने का फैसला कर सकती है।

यह भी पढ़ें : आईसीसी की गलती के बाद टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान टॉप पर बरकरार

अगर बीसीसीआई कोहली को आराम देने का फैसला करती है तो इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है।

इससे पहले रोहित ने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी।

इनके आलावा मयंक अग्रवाल को भी टीम में जगह मिल सकती है जिनका प्रदर्शन मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में काफी जोरदार रहा हैं।

यह भी पढ़ें : भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट पर विनोद राय ने जताया ऐतराज, बीसीसीआई नाराज