logo-image

Ind Vs Eng: विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने संभाली पारी, स्कोर 110/5

एजबेस्टन मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा है।

Updated on: 03 Aug 2018, 11:30 PM

नई दिल्ली:

एजबेस्टन मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा है। ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रनों पर समेट दी। 

भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक 15 और विराट कोहली 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।

LIVE अपडेट्सः

विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने संभाली पारी, स्कोर 110/5

# 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/5, दिनेश कार्तिक 15 और विराट कोहली 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# दिनेश कार्तिक आए क्रीज पर।

भारत के पांच विकेट गिरे, रविचंद्रन अश्विन13 रन बनाकर लौटे

# 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/4, अश्विन 5 और विराट कोहली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए हैं।

भारत के चार विकेट गिरे, अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर लौटे

# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/3

# अजिंक्य रहाणे आए क्रीज पर।

लोकेश राहुल 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन, बेन स्टोक्स की गेंद पर बेयरस्टो ने लपका राहुल का कैच।

# 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/2, लोकेश राहुल 10 और विराट कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/2

# विराट कोहली क्रीज पर आए हैं।

# स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटका एक और विकेट, धवन को कराया कैच।

भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट

# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 19/1

# सीधे हाथ के बल्लेबाज लोकेश राहुल क्रीज पर आए हैं।

# भारत को लगा पहला झटका, मुरली विजय 6 रन बनाकर आउट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया एलबीडब्ल्यू आउट।

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 रन बिना किसी नुकसान पर।

भारत की पारी शुरू, मुरली विजय और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद

इंग्लैंड ने भारत को दिया 194 रनों का लक्ष्य

# जेम्स एंडरसन क्रीज पर आए हैं।

ईशांत शर्मा ने स्टुअर्ट ब्रॉड को भेजा पवेलियन, 11 रन बनाकर आउट, शिखर धवन ने पकड़ा कैच।

# 51 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 174/8, स्टुअर्ट ब्रॉड 11 और सैम करन 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 136/8, स्टुअर्ट ब्रॉड 1 और सैम करन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

# उमेश यादव ने आदिल राशिद को किया बोल्ड। अब स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर आए हैं।

# इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, आदिल राशिद 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# 44 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 134/7

इंग्लैंड का दूसरा सत्र शुरू, राशिद खान और एस करन क्रीज पर मौजूद

खराब रोशनी के कारण खेल रूका, इंग्लैंड का स्कोर 131/7

# 42 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 131/7, आदिल रशीद 15 और सैम करन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 115/7, आदिल रशीद 8 और सैम करन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 100/7

# 32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 91/7, आदिल रशीद 1 और सैम करन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# आदिल रशीद क्रीज पर आए हैं।

लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड को लगा झटका, जोस बटलर 1 रन बनाकर आउट

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 86/6

इंग्लैंड को लगा छठा झटका, बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर आउट

# 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 75/4, बेन स्टोक्स 1 और बेयरस्टो 28 रन  बनाकर खेल रहे हैं।

# बेन स्टोक्स आए क्रीज पर।

# इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, डेविड मलान 20 रन बनाकर आउट

# 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 56/3, डेविड मलान 17 जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 50/3

# 16वें ओवर की पहली गेंद पर लोकेश राहुल ने रूट का कैच पकड़ा। रूट के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए हैं।

आर अश्विन ने झटका तीसरा विकेट, जोए रूट 14 रन बनाकर आउट

# 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 31/2

# 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 28/2, डेविड मलान 10 और जोए रूट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 अश्विन ने केटन जेनिग्स को भेजा पवेलिय़न, 8 रन बनाकर आउट।

# 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 17/1, केटन जेनिग्स 8 और जोए रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेनिंग्स और जो रूट भी क्रीज पर आ चुके हैं। पहले अश्विन ने कल की बची दो गेंदें कीं. इसमें इंग्लैंड ने एक रन और जोड़ा।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी को 274 रनों पर सीमित कर 13 रनों की बढ़त ले ली थी। 

इंग्लैंड ने अपने आठ बल्लेबाज 135 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन यहां से सैम कुरैन (63) ने तेजी से रन बटोरते हुए इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाया। वह दूसरी पारी में इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए। 

अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 65 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। उनके अलावा जॉनी बेयर्सटो ने 28 और डेविड मलान ने 20 रन बनाए। 

ईशांत ने पांच विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं उमेश यादव ने दो विकेट लिए। 

और पढ़ें: Ind vs Eng: विराट ने लगाया 22वां टेस्ट शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनें, जानें क्या है रिकॉर्ड