logo-image

Ind Vs Eng: इंग्लैंड से जीते वनडे सीरीज तो टीम इंडिया को होगा ये बड़ा फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर अब वनडे सीरीज जीतकर आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर है।

Updated on: 11 Jul 2018, 09:12 AM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की नजर अब वनडे सीरीज जीतकर आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर है। अगर भारतीय टीम इंग्लैंड को इस सीरीज में 3-0 से हरा देती है तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वनडे रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

वहीं अगर इंग्लैंड इसी अंतर से जीत दर्ज करता है तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगा और उसकी बढ़त दस अंक की हो जाएगी। वर्तमान में इंग्लैंड वनडे की नंबर 1 तो वहीं भारत नंबर 2 की टीम है।

दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेला जाएगी। पहला वनडे इन दोनों के बीच पहला वनडे गुरुवार को नॉटिंगम में होगा।

इस सीरीज में जहां टीम रैंकिंग सुधारने पर भारतीय टीम का ध्यान होगा तो वहीं कप्तान कोहली के पास और रैंकिंग प्वाइंट्स हासिल करने का अवसर भी होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी 909 अंक के साथ वनडे में पहले स्थान पर काबिज है।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज