logo-image

Ind Vs Eng: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले लगा बड़ा झटका

भारत और इंग्लैंड सीरीज से पहले जहां जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया को झटका लगा है तो वहीं इंग्लैंड की भी मुश्किलें कम नहीं है।

Updated on: 01 Jul 2018, 09:59 AM

नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड सीरीज से पहले जहां जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया को झटका लगा है तो वहीं इंग्लैंड की भी मुश्किलें कम नहीं है।

मेजबान टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए हैं। उन्हें नॉटिंघमशायर की तरफ से काउंटी चैम्पियनशिप में वॉर्स्टशायर के लिए खेलते हुए टखने में तकलीफ हुई थी।

क्लब की वेबसाइट पर कोच पीटर मोरेस ने कहा,'चोट गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें अभी काफी क्रिकेट खेलनी है। सुबह उनके पैर का स्कैन कराया जाएगा। यह उनके लिए निराशाजनक बात है क्योंकि वो मैदान पर उतरना चाहते हैं, लेकिन चोट चोट है आपको उन पर ध्यान देना होता है।'

बता दें कि ब्रॉड का नाम भारत के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में नहीं है लेकिन टेस्ट में उनकी वापीस हो सकती है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 जून से सीरीज शुरू हो रही है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 3 टी 20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। इंग्लैंड की टीम ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 5-0 से हराया और एक मात्र टी20 मैच भी जीता। 

और पढ़ें: Fifa 2018: फ्रांस ने मेसी की टीम अर्जेटीना का हराकर वर्ल्ड कप से किया बाहर