logo-image

क्या कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ पाएंगे

विराट कोहली, इंडियन क्रिकेट का वह सितारा जिसने टीम इंडिया का कमान जब से संभाला है तब से टीम एक के बाद एक कई मैचों में कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।

Updated on: 05 Oct 2017, 04:32 PM

highlights

  • विराट ने अब तक 50 इंटरनेशनल टी-20 में 1830 रन बनाए हैं
  • कोहली ने T20 में 17 अर्धशतक लगाए हैं पर शतक एक भी नहीं

नई दिल्ली:

विराट कोहली, इंडियन क्रिकेट का वह सितारा जिसने टीम इंडिया का कमान जब से संभाला है तब से टीम एक के बाद एक कई मैचों में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। हाल में ही श्रीलंका को टेस्ट, वनडे और T20 में हराकर क्लीन स्वीप किया था।

श्रीलंका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी श्रृंखला में वनडे सीरीज भारत ने 4-1 से जीत ली है। अब कोहली की सेना के सामने T20 सीरीज है। जिस फॉर्म में टीम इंडिया और खुद टीम की अगुवाई कर रहे विराट कोहली चल रहे हैं उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया को हराना ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा।

विराट कोहली का टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 

विराट ने अब तक 50 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलें हैं। कोहली ने कुल 1830 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन हैं। कोहली ने 17 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें अपने पहले शतक का इंतजार है। 

कोहली को अपने पहले T20 शतक की उम्मीद

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शनिवार को रांची में खेलेगी। रांची के बाद दो मैच 10 व 13 अक्टूबर को और खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम भी यहां तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। विराट कोहली इन नौ मैचों में एक-दो शतक जड़ इस फॉर्मेट में भी शतकवीर बन जाएं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखरी T20 मैच में कोहली का रिकॉर्ड

2016 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसके पहले मैच में एडिलेड में विराट ने 55 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए थे। टीम इं‌डिया ने पहले खेलते हुए 188 रन बनाए थे।

इसके अलावा टी-20 विश्व कप 2016 के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 161 रन का टारगेट दिया था। चौथे ओवर में ‌शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट बै‌टिंग करने आए तथा 20 वें ओवर की पहली गेंद पर 161 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट ने 51 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे।

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल के हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड बेहतर है। ऐसे में इंडियंस फैन्स अपने कप्तान से बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं।