logo-image

IND Vs AUS: 50वें ओवर तक की कहानी, विराट-धोनी आउट,भारत ने 352 रन ठोंके

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आइए पढ़ें हर 5 ओवर के बाद पूरी कहानी..

Updated on: 09 Jun 2019, 08:06 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों ने ही अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. भारत का यह दूसरा मैच है जबकि मौजूदा चैम्पियन टीम अपना तीसरा मैच खेल रही है. भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ई टीम अब तक अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हरा चुकी है.आइए पढ़ें हर 5 ओवर के बाद पूरी कहानी..

50वां ओवरः स्‍कोरः 352/5, केएल राहुल 11 (3), केदार जाधव 0 (0)

कमिंस ने अपनी पहली ही गेंद पर एमएस धोनी 27 (14) को काॅट एंड बोल्‍ड कर दिया. आते ही केएल राहुल ने शानदार छक्‍का जड़ा. इसी ओवर में  विराट कोहली 82(77) रन बनाकर आउट हुए.

49वां ओवरः स्‍कोरः 338/3विराट कोहली 80(75), एमएस धोनी 27 (13)

M Starc की पहली दो गेदों पर धोनी ने एक छक्‍के और एक चौके पसे 10 रन बटोरे.

48वां ओवरः स्‍कोरः 325/3विराट कोहली 80(74), एमएस धोनी 14 (8)

M Stoinis के इस ओवर में कुल 9 रन बने.

47वां ओवरः स्‍कोरः 316/3विराट कोहली 79(72), एमएस धोनी 7 (4)

मिशेल स्‍टार्क की पहली गेंद पर छक्‍का. कोहली ने शनदार छक्‍का लगाकर स्‍टार्क का स्‍वागत किया. पहले तीन गेंदों में 11 रन आए. धोनी ने तीसरी गेंद पर चौका मारा. इस ओवर से कुल 15 रन आए.

लो फुल टॉस पर पांड्या आउट

46वां ओवरः स्‍कोरः 301/3विराट कोहली 71(69), एमएस धोनी 0 (1)

इस ओवर में हार्दिक पांड्या 48(23) रन बनाकर आउट हुए. 2 रन से वह शतक बनाने से चूक गए.

45वां ओवरः स्‍कोरः 293/2विराट कोहली 70(68), हार्दिक पांड्या 42(23)

M Starc के इस ओवर में कोहली ने शानदार छक्‍का जड़ा. इस ओवर से कुल 

44वां ओवरः स्‍कोरः 281/2विराट कोहली 59(63), हार्दिक पांड्या 41(22)

P Cummins के इस ओवर से 14 रन आए. पांड्या ने पहली ही गेंद पर शानदार छक्‍का जड़ा और अगली ही गेंद को सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए पहुंचाया.

43वां ओवरः स्‍कोरः 267/2विराट कोहली 59(62), हार्दिक पांड्या 28(17)

A Zampa के इस ओवर में कुल 10 रन आए. पांड्या शानदार छक्‍का जड़ा.

42वां ओवरः स्‍कोरः 257/2, विराट कोहली 57(60), हार्दिक पांड्या 20(13)

N Coulter-Nile के इस ओवर की पहली गेंद पर कोहली और आखिरी पर पांड्या ने चौका मारा. इस ओवर से कुल 11 रन आए.

41वां ओवरः स्‍कोरः 246/2विराट कोहली 51(56), हार्दिक पांड्या 15(11)

G Maxwell का यह ओवर भारत के लिए काफी अच्‍छा रहा. इस ओवर में विराट ने अपना 50वां पचासा लगाया और कुल 10 रन मिले.

40वां ओवरः स्‍कोरः 236/2विराट कोहली 49(53), हार्दिक पांड्या 7(8)

N Coulter-Nile के इस ओवर में कोहली ने केवल एक रन बनाए. इस ओवर से कुल 6 रन आए.

39वां ओवरः स्‍कोरः 230/2विराट कोहली 48(52), हार्दिक पांड्या 2(3)

P Cummins के इस ओवर में विराट कोहली अपने 50वें अर्धशतक से 2 रन दूर रह गए.

38वां ओवरः स्‍कोरः 225/2विराट कोहली 44(48), हार्दिक पांड्या 1(1)

N Coulter-Nile के इस ओवर से केवल 5 रन आए.

शतक बनाकर आउट हुए शिखर धवन

37वां ओवरः स्‍कोरः 220/2विराट कोहली 40(43)

मिचेल स्टॉर्क ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई. उन्‍होंने शिखर धवन को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया. धवन ने 14 चौकों की मदद से 109 गेंदों पर 117 रन बनाकर आउट हुए.
35वां ओवरः स्‍कोरः 206/1, विराट कोहली 32 (37), शिखर धवन 112 (103)

मिचेल स्टॉर्क के इस ओवर से केवल 5 रन आए.

34 वां ओवरः स्‍कोरः201/1,विराट कोहली 30 (34), शिखर धवन 109 (100)

Maxwell के इस ओवर की दूसरी गेंद पर धवन ने सीमा रेखा के पार पहुंचाया. चौथी गेंद को भी चार रन के लिए भेजा. इस ओवर से कुल 11 रन आए.

शिखर धवन ने 95 गेंदों पर पूरा किया वनडे करियर का 17वां शतक

33 वां ओवरः स्‍कोरः190/1, विराट कोहली 28 (32), शिखर धवन 100 (96)

यह मैदान जहां धवन ने अपना तीसरा एकदिवसीय शतक बनाया है। इस फुलिश डिलीवरी को मिड ऑफ तक पहुंचाया और कोहली अपने साथी की तुलना में सिंगल लेने के लिए अधिक उत्सुक थे। गेंदबाज के अंत में थ्रो आया और कोहली ने वापसी करने के लिए एक डाइव लगाई। सीधे-सीधे हिट्स को दूर किया और बल्लेबाजों ने छोर बदलने के लिए रौंद दिया। दक्षिणपन्थी द्वारा शानदार दस्तक!

32 वां ओवरः स्‍कोरः182/1, विराट कोहली 22 (29), शिखर धवन 99 (93)

धवन के शतक के लिए अगले ओवर का इंतजार करना पड़ेगा. इस ओवर में शिखर धवन 99 रन पर पहुंच गए हैं.

31 वां ओवरः स्‍कोरः 178/1, विराट कोहली 20 (26), शिखर धवन 97 (90)

इस ओवर में M Stoinis को लाया गया. लेकिन कोहली ने जमकर खबर ली और 8 रन कूटे.

30 वां ओवरः स्‍कोरः 170/1, विराट कोहली 13 (21), शिखर धवन 96 (89)

G Maxwell के इस ओवर की तीसरी गेंद को धवन ने सीमा रेखा के पार पहुंचाया. इस तरह धवन अपने 17वें शतक के बेहद करीब पहुंच गए.

29 वां ओवरः स्‍कोरः 164/1, विराट कोहली 12 (20), शिखर धवन 91 (84)

P Cummins  के इस ओवर से 7 रन आए. इस ओवर में धवन ने चौका मारा.

28 वां ओवरः स्‍कोरः 157/1, विराट कोहली 12 (18), शिखर धवन 84 (80)

G Maxwell का यह ओवर पिछले ओवर से कफिायती रहा. इस ओवर में कुल 4 रन बने.

27 वां ओवरः स्‍कोरः 153/1, विराट कोहली 10 (16), शिखर धवन 82 (76)

पैट कमिंस के इस ओवर से कुल छह रन आए. 

26 वां ओवरः स्‍कोरः 147/1, विराट कोहली 5 (11), शिखर धवन 82 (75)

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से काफी महंगे साबित हो रहे एडम जंपा ने इस ओवर में कुल 11 रन दिए. इस ओवर में धवन ने दो चौके ठोके.

25 वां ओवरः स्‍कोरः 136/1, विराट कोहली 3 (8), शिखर धवन 73 (72)

N Coulter-Nile ने अपने इस ओवर में विराट कोहली और शिखर धवन दोनों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. इस ओवर में कुल 4 रन आए.

24 वां ओवरः स्‍कोरः 132/1, विराट कोहली 1 (6), शिखर धवन 71 (68)

A Zampa के इस ओवर से केवल 5 रन आए.

23 वां ओवरः स्‍कोरः 127/1, विराट कोहली 0 (3), शिखर धवन 67 (65)

N Coulter ने अपने इस ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई. पिछले मैच के शतक वीर रोहित शर्मा को आउट करके उन्‍होंने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया. रोहित 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने 70 गेंदों का सामना किया. यह मेडन ओवर रहा.

22 वां ओवरः स्‍कोरः 127/0रोहित 57 (67), शिखर धवन 67 (65)

A Zampa के इस ओवर में कुल 6 रन आए.

21 वां ओवरः स्‍कोरः 121/0, रोहित 55 (65), शिखर धवन 63 (61)

अब तक मिचेल स्टॉर्क को संभल कर खेल रहे शिखर धवन और रोहित शर्मा ने इस ओवर में अपने तेवर दिखाए. पचासा ठोकने के बाद दोनों बल्‍लेबाजों ने स्‍टार्क के इस ओवर में 10 रन कूट दिए.

20 वां ओवरः स्‍कोरः 111/0, रोहित 46 (60), शिखर धवन 62 (60)

M Stoinis के इस ओवर में शिखर धवन लगातार दो गेंदों पर दो चौके ठोंके.

19वां ओवरः स्‍कोरः 100/0, रोहित 44 (57), शिखर धवन 53 (57)

M Starc के इस ओवर को दोनों बल्‍लेबाजों ने काफी संभलकर खेला. इस ओवर से केवल 4 रन मिले.

18वां ओवरः स्‍कोरः 96/0, रोहित 42 (54), शिखर धवन 51 (54)

M Stoinis के इस ओवर में 6 रन बने. इसी ओवर में शिखर धवन ने अपना अर्ध शतक पूरा किया. 

17वां ओवरः स्‍कोरः 90/0, रोहित 40 (51), शिखर धवन 47 (51)

N Coulter-Nile के इस ओवर की पहली गेंद को रोहित शर्मा ने छक्‍के के लिए भेजा. इस ओवर से कुल 9 रन आए.

16वां ओवरः स्‍कोरः 81/0, रोहित 32 (46), शिखर धवन 46 (50)

M Stoinis के इस ओवर से 6 रन आए. 

15वां ओवरः स्‍कोरः 75/0, रोहित 31 (44), शिखर धवन 41 (46)

N Coulter-Nile के इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने एक रन लेकर स्‍ट्राइक धवन को दी. अगली गेंद पर धवन ने सिंगल लिया और रोहिन ने आते ही चौका मारा. 

14वां ओवरः स्‍कोरः 69/0, रोहित 30 (41), शिखर धवन 36 (43)

जंपा के इस ओवर में दोनों बल्‍लेबाजों ने आराम से 7 रन लेने में सफल रहे.

13वां ओवरः स्‍कोरः 62/0, रोहित 25 (37), शिखर धवन 34 (41)

G Maxwell के इस ओवर की पहली गेंद को ही R Sharma ने बाउंड्री के पार भेजा. इस ओवर में कुल 7 रन बने. इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की पहली गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने एक नया इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. रोहित शर्मा ने यह कारनामा महज 37 पारियों में पूरा किया है.

12वां ओवरः स्‍कोरः 55/0, रोहित 19 (33), शिखर धवन 33 (39)

A Zampa के इस ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने चौका मारा. इसके बाद एक रन लेकर स्‍ट्राइक शिखर को दी. शिखर धवन ने भी जंपा को बाउंड्री के पार भेजा. इस ओवर में कुल 11 रन लिए.

11वां ओवरः स्‍कोरः 44/0, रोहित 13 (29), शिखर धवन 28 (37)

ग्‍लेन मैक्‍सवेल के इस ओवर में केवल 3 रन दिए.

10वां ओवरः स्‍कोरः 41/0, रोहित 11 (25), शिखर धवन 27 (35)

N Coulter-Nile ने पिछले ओवर से सबक लेते हुए इस ओवर में गेंदबाजी में काफी सुधार किया और महज 2 रन दिए हैं. रोहित शर्मा 11 रन और शिखर धवन 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

9वां ओवरः स्‍कोरः 39/0, रोहित 10 (24), शिखर धवन 26 (30)

इस ओवर में एक बार फिर कमिंस ने दोनों बल्‍लेबाजों पर लगाम लगाई. केवल 3 रन दिए.

8वां ओवरः स्‍कोरः 36/0, रोहित 9 (22), शिखर धवन 24 (26)

भारत के लिए अबतक का यह सबसे अच्‍छा ओवर रहा. इस ओवर में कुल 14 रन आए. एन कुल्‍टर नाइल के इस ओवर में शिखर ने अपने हाथ खोले और 3 चौकों की मदद से 14 रन कूटे.

7वां ओवरः स्‍कोरः 22/0, रोहित 9 (22), शिखर धवन 11 (20)

पैट कमिंस का यह ओवर भी काफी कफिायती रहा. उन्‍होंने दोनों बल्‍लेबाजों को खामोश रखते हुए केवल एक रन दिए.

छठा ओवरः स्‍कोरः 21/0, रोहित 9 (21), शिखर धवन 10 (15)

छठे ओवर के लिए मिचेल स्टॉर्क आए हैं गेंदबाजी करने, इस ओवर में फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन दिए.

पांचवां ओवरः स्‍कोरः 18/0, रोहित 7 (16), शिखर धवन 10 (14)

5 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, भारत ने बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस 5वां ओवर करने आए थे. इस ओवर की पांचवी गेंद पर शिखर धवन ने पारी का पहला चौका लगाया.

चौथा ओवर: स्‍कोरः 11/0, रोहित 7 (16), शिखर धवन 3(8)

इस ओवर से भी केवल 2 रन मिले.  

तीसरा ओवर : स्‍कोरः 9/0, रोहित 6 (10), शिखर धवन 2 (5)

पैट कमिंस ने इस ओवर में काफी कसी हुई गेंदबाजी की. इस ओवर में केवल 2 रन दिए.

दूसरा ओवर : स्‍कोरः 7/0, रोहित 5 (10), शिखर धवन 1 (2)
मिचेल स्टॉर्क की पहली गेंद पर शिखर धवन ने 1 रन लिए, तीसरी गेंद पर कैच छूटा रोहित शर्मा को जीवनदान। शॉर्ट बॉल पर स्क्वेअर लेग में गेंद गई। कूल्टर नाइल का उम्दा प्रयास गेंद हाथ पर लगकर छिटकी।रोहित शर्मा को बड़ा जीवनदान मिला, कुल्टर नाइल ने रोहित शर्मा का आसान सा कैच छोड़ दिया, रोहित ने इस गेंद पर 2 रन लिए. दूसरे ओवर से 5 रन बटोरे भारत ने.

पहला ओवर: स्‍कोरः 2/0, रोहित 2 (6), शिखर धवन 0 (0)
भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी करने आए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने गेंदबाजी की कमान संभाली है. पहली 2 गेंद में कोई रन नहीं आया, तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने ऑफ साइड की तरफ ड्राइव खेल कर 2 रन लिए और भारत का खाता खोला. अन्य 3 गेंद में कोई रन नहीं आया.