logo-image

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: भारत शीर्ष पर बरकरार, ऑस्ट्रेलिया गिर कर पांचवे स्थान पर

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट में 20 रनों से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर सात विकेट की जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की।

Updated on: 07 Sep 2017, 07:02 PM

highlights

  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार, ऑस्ट्रेलिया को झटका
  • बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान
  • बांग्लादेश टीम को पांच अंक का फायदा, तीसरे स्थान पर इंग्लैंड

नई दिल्ली:

टीम इंडिया आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है जबकि ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के बावजूद एक स्थान नीचे पांचवे पायदान पर फिसलना पड़ा है।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट में 20 रनों से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश पर सात विकेट की जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की।

वहीं, श्रीलंका दौरे पर शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में लंका को 3-0 से धोया था। टीम इंडिया के अभी 125 अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड के बराबर 97 अंक हैं लेकिन दशमलव के मामूली अंतर के कारण उसे पीछे होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की फिरकी ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया, बांग्लादेश को हराकर सीरीज की बराबर

ऑस्ट्रेलिया ने जब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की शुरुआत की थी, तब उसके 100 अंक थे और वह चौथे नंबर पर था। उसे यह स्थान कायम रखने के लिए 1-0 से या इससे ज्यादा बेहतर तरीके से सीरीज जीतना था, लेकिन कंगारू टीम ऐसा नहीं कर सकी।

दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे जबकि इंग्लैंड 105 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

दूसरी ओर, बांग्लादेश को जरूर पांच अंकों का फायदा हुआ है और अब उसके 74 अंक हो गए हैं। हालांकि, अब भी वह केवल जिम्बॉब्वे से एक स्थान ऊपर नौवें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल: भारत के लिए मुश्किल होगा टूर्नामेंट, पूल-बी में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंग्लैंड से सामना