logo-image

ICC टेस्ट रैंकिंग जारी, जानिए कौन हैं नंबर 1 बल्लेबाज-गेंदबाज

आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी हैं। भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को एक पायदान का नुकसान हुआ है

Updated on: 19 Jul 2017, 05:57 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी हैं। भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को एक पायदान का नुकसान हुआ है। आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में श्रीलंका की जीत में अहम योगदान निभाने वाले गेंदबाज रंगना हैराथ को फायदा हुआ है और वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

हैराथ ने मैच में कुल 10 विकेट झटके थे। हैराथ ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं भारतीय टीम के एक और धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं।

898 की रेटिंग के साथ रवींद्र जाडेजा पहले पायदान 866 रंगना हेराथ दूसरे स्थान पर और 865 रेटिंग के साथ अश्विन तीसरे स्थान पर है।चौथे नंबर पर 826 पायदान के साथ जोश हेजलवुड और पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं।

और पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- किसानों के लिए एक मिनट बात नहीं करने देते

बल्लेबाजों की रैंकिंग में 941 की रेटिंग के साथ अॉस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले नंबर पर हैं तो वहीं इंग्लैंड के जो रूट दूसरे, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे पायदान पर हैं। चौथे चेतेश्वनर पुजारा और पांचवे विराट कोहली है।

और पढ़ें: शाओमी एमआई 5 एक्स स्मार्टफोन 26 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

वहीं टीम की रैंकिंग में भारत नंबर एक पर है।