logo-image

World Cup, AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराया, वहाब और हसन अली ने खेली शानदार पारी

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 17वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टॉन्टन में खेला जा रहा है.

Updated on: 13 Jun 2019, 06:52 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 17वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टॉन्टन में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49 ओवर में 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 308 रनों का लक्ष्य मिला था. 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 45.4 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं पाकिस्तान अभी भी 8वें स्थान पर ही है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3814/aus-vs-pak-17th-match/Scorecard.html

calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

266 रनों पर ऑलआउट हुआ पाकिस्तान. 10वें विकेट के रूप में आउट हुए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद. सरफराज ने 40 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल के डायरेक्ट थ्रो से रन आउट हुए.

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 28 गेंदों में 42 रनों की जरूरत है. उनके पास अब केवल एक ही विकेट बचा है.

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शाहीन अफरीदी.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए मोहम्मद आमिर.

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर.

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क को मिला पहला विकेट. 

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा, 39 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए वहाब रियाज.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

8वें विकेट के लिए सरफराज अहमद और वहाब रियाज के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज ने नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर जड़ा अपनी पारी का तीसरा छक्का. 29 गेंदों में 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल की शानदार फील्डिंग. ऑस्ट्रेलिया के लिए बचाए 3 रन.

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज की शानदार बल्लेबाजी, चौका जड़ने के बाद मैक्सवेल की अगली ही गेंद पर लगाया शानदार छक्का.

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज ने जड़ा अपनी पारी का पहला छक्का. स्टैंड्स में पहुंचाई कूल्टर नाइल की गेंद.

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज ने पहली ही गेंद पर खोला खाता. एक रन लेकर कप्तान सरफराज को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

हसन अली के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं वहाब रियाज.

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 7वां विकेट गिरा, 15 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल आउट हुए हसन अली. केन रिचर्डसन को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

हसन अली के चौके के साथ ही पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर लगे 200 रन.

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

हसन अली की शानदार बल्लेबाजी. केन रिचर्डसन के दो गेंदों में जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

केन रिचर्डसन के बाद अब हसन अली ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर उड़ाया छक्का. पारी में अब तक 3 छक्के लगा चुके हैं हसन.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

हसन अली की जोरदार बैटिंग केन रिचर्डसन की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो छक्के.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

हसन अली का जबरदस्त शॉट, केन रिचर्डसन की शॉर्ट बॉल को पहुंचाया दर्शकों के पास.

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

1 रन के स्कोर पर हसन अली को मिला जीवनदान, एलेक्स कैरी के दस्तानों से मिलकर गेंद पहुंच गई बाउंड्री की बाहर. हसन को मिले 4 रन.

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 160/6. सरफराज अहमद- 15 और हसन अली- 00 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

आसिफ अली के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हसन अली.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 6ठां विकेट गिरा, 5 रन बनाकर आउट हुए आसिफ अली. केन रिचर्डसन को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

एक बाद एक कुल तीन विकेट चटकाने के बाद ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से मैच में वापसी कर चुका है.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज और इमाम उल हक के बीच 80 रनों की साझेदारी के बावजूद पाकिस्तान अब मुसीबत में है. पाकिस्तान की आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट चुकी है.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

शोएब मलिक का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं आसिफ अली.

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 5वां विकेट भी गिरा, बिना खाता खोले ही आउट हुए शोएब मलिक. पैट कमिंस को मिली तीसरी सफलता.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच ने हफीज को भेजा पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी सफलता.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शोएब मलिक.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा, 46 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद हफीज.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

इमाम उल हक के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, 53 रन बनाकर आउट हुए इमाम उल हक. पैट कमिंस को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 110/2. इमाम उल हक- 39 और मोहम्मद हफीज- 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए इमाम उल हक और मोहम्मद हफीज के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

19वें ओवर में 100 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर.

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

काफी महंगा रहा ग्लेन मैक्सवेल का चौथा ओवर, खर्च कर दिए 14 रन.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज ने मैक्सवेल की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो शॉट, बटोर लिए 10 रन.

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव. ग्लेन मैक्सवेल करा रहे हैं अपना पहला ओवर.

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

बाबर आजम के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद हफीज.

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए बाबर आजम. नाथन कूल्टर नाइल ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

बाबर आजम ने कूल्टर नाइल की गेंद पर जड़ा शानदार स्ट्रेट ड्राइव, मिले 4 रन.

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

बाबर आजम 24 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. बाबर अपनी पारी में अब तक 6 चौके जड़ चुके हैं.

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 51/1. बाबर आजम- 26 और इमाम उल हक- 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

केन रिचर्डसन की खराब गेंद को बाबर आजम ने पहुंचाया बाउंड्री के बाहर. 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर 50 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर. 

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

कूल्टर नाइल के दूसरी ही गेंद पर आया लेग बाई चौका. तेजी से बन रहे हैं पाकिस्तान के रन.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं नाथन कूल्टर नाइल.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

बाबर आजम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी, अब केन रिचर्डसन की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे इमाम उल हक, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिम में गई गेंद स्टीव स्मिथ के हाथ में पहुंचने से पहले ही टप्पा खा गई.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, केन रिचर्डसन कराएंगे अपना पहला ओवर.

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर आजम ने लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव. खाते में जुड़े 4 रन.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

धीमी शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने पकड़ी रफ्तार, 6 ओवर के बाद 30 पर पहुंचा स्कोर.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क के ओवर में इमाम उल हक के बल्ले से निकला तीसरा चौका. ओवर से आए कुल 12 रन.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

इमाम के बल्ले से निकाल स्टार्क के ओवर में लगातार दूसरा चौका.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क की तेज रफ्तार बाउंसर इमाम के बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर पहुंची बाउंड्री के बाहर, मिले 4 रन.

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 18/1. इमाम उल हक- 05 और बाबर आजम- 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद बाबर ने कमिंस की आखिरी गेंद पर भी जड़ा चौका.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं पैट कमिंस. पहली ही गेंद पर बाबर आजम ने खेला खूबसूरत शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क की छोटी गेंद पर इमाम का जबरदस्त पुल शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मिचेल स्टार्क.

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

बाबर आजम ने चौके के साथ खोला अपना खाता, कमिंस की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

फखर जमान के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं बाबर आजम.

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए फखर जमान. पैट कमिंस ने पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं पैट कमिंस.

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

स्टार्क की कड़क बॉलिंग, मेडन निकाला अपना पहला ओवर.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मिचेल स्टार्क.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस की अच्छी गेंदबाजी, पहले ओवर में खर्च किए केवल 2 रन.

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

चौथी गेंद पर इमाम ने खोला खाता, फखर को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए इमाम उल हक, कमिंस ने नहीं दिया एक भी रन.

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस ने नो बॉल के साथ की गेंदबाजी की शुरुआत. इमाम उल हक को मिलेगी फ्री हिट.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी. इमाम उल हक और फखर जमान क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

आमिर ने अपना 5वां शिकार मिचेल स्टार्क को बनाया.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर ने अपने वनडे करियर में पहली बार एक मैच में 5 विकेट झटके हैं.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर का शतक और मोहम्मद आमिर के 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 308 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केन रिचर्डसन.

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा, 20 रन बनाकर आउट हुए एलेक्स कैरी. मोहम्मद आमिर ने चटकाया चौथा विकेट.

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया है.

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के लिए आज के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं मोहम्मद आमिर.

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

अपना आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर.

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

अपने आखिरी ओवर में हसन अली ने एक विकेट चटकाया और खर्च किए महज 2 रन.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मिचेल स्टार्क.

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, 2 रन बनाकर आउट हुए पैट कमिंस. हसन अली को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

अपना आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली.

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

47वें ओवर की आखिरी गेंद पर 300 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पैट कमिंस.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, महज 2 रन बनाकर आउट हुए नाथन कूल्टर नाइल. वहाब रियाज को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

शॉन मार्श का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नाथन कूल्टर नाइल.

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, 23 रन बनाकर आउट हुए शॉन मार्श. मोहम्मद आमिर को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर की धारदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से पस्त. आमिर ने अपने 8वें ओवर में ख्वाजा का विकेट लेकर खर्च किया सिर्फ 1 रन.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरी.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा. मोहम्मद आमिर को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

7वां ओवर कराने आए हसन अली की पहली गेंद पर पड़ा चौका. उस्मान ख्वाजा ने गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज ने अपने 7वें ओवर में खर्च किए कुल 13 रन.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज के ओवर में आया तीसरा चौका, इस बार मार्श ने फुल टॉस गेंद पर लगाया खूबसूरत चौका.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

रियाज के 7वें ओवर में ख्वाजा ने जड़ा लगातार दूसरा चौका. देखते ही रह गए कप्तान सरफराज अहमद.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज की छोटी गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने लगाया पुल शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 256/4. शॉन मार्श- 16 और उस्मान ख्वाजा- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

शॉन मार्श के बल्ले से निकला उनकी पारी का पहला चौका, शोएब मलिक की खराब फील्डिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया को मिले 4 रन.

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं उस्मान ख्वाजा.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

शाहीन अफरीदी ने चटकाया दूसरा विकेट. पाकिस्तान को मिली बड़ी सफलता.

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 107 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर.

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

इससे पहले आसिफ ने 26 रन के स्कोर पर वहाब की ही गेंद पर एरॉन फिंच का भी कैच छोड़ा था.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

104 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर को मिला जीवनदान. वहाब रियाज की गेंद पर आसिफ अली ने एक बार फिर छोड़ी आसान कैच.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

शाहीन अफरीदी की गेंद पर खेला गया वॉर्नर का शॉट पहली स्लिप में खड़े आसिफ अली के हाथ से महज कुछ इंचों की दूरी से होकर सीधा बाउंड्री के बाहर चली गई.

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

यहां वॉर्नर काफी भाग्यशाली रहे और 97 रन के स्कोर पर खेले गए शॉट पर बाल-बाल बचे. 

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर ने जड़ा वनडे करियर का 15वां शतक. 102 गेंदों में पूरे किए 100 रन.

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

शॉन मार्श ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर वॉर्नर को सौंपी स्ट्राइक.

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शॉन मार्श.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 10 गेंदों में 20 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए ग्लेन मैक्सवेल. शाहीन अफरीदी को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

हफीज के 6ठें ओवर में दो चौके जड़ने के बाद आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने लगाया झन्नाटेदार छक्का. ओवर में आए कुल 16 रन.

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

हफीज के ओवर में मैक्सवेल ने जड़ा दूसरा चौका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 212 रन.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

6ठां ओवर कराने आए मोहम्मद हफीज की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल ने जड़ा अपनी पारी का पहला चौका.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

31.4 ओवर में 200 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

शानदार गेंदबाजी कर रहे शोएब मलिक अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं.

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 191/2. डेविड वॉर्नर- 83 और ग्लेन मैक्सवेल- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर में 15 रन खर्च करने वाले शोएब मलिक ने अपने तीसरे ओवर में दिया केवल 1 रन.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 10 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ. मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान को दिलाई दूसरी सफलता.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में महज 4 रन खर्च करने वाले शोएब मलिक ने अपने दूसरे ओवर में खर्च कर डाले कुल 15 रन.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

वॉर्नर ने इस बार उठाया फ्री हिट का पूरा फायदा, गेंद को पहुंचाया दर्शकों के पास. वॉर्नर के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

अब शोएब मलिक ने स्मिथ को डाली नो बॉल, एक बार फिर वॉर्नर को मिला फ्री हिट खेलने का मौका.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

शोएब मलिक के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने खेला खूबसूरत शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, 26वां ओवर कराने के लिए आए हैं स्पिन गेंदबाज शोएब मलिक.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर का एक और शानदार ओवर समाप्त. आमिर ने अपने 6 ओवर में 2 मेडन निकालकर महज 16 रन दिए हैं और इकलौता फिंच का विकेट चटकाया है.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 165/1. डेविड वॉर्नर- 62 और स्टीव स्मिथ- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

हसन अली ने अपने 6ठें ओवर में दिए कुल 14 रन.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

वॉर्नर के हाथों दो चौके खाने के बाद हसन अली ने स्मिथ से भी खाया चौका. स्मिथ ने जड़ा अपनी पारी का पहला चौका.

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

हसन अली की गेंद पर वॉर्नर ने जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर के शानदार चौके के साथ ही 150 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं स्टीव स्मिथ.

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर ने जड़ा वनडे करियर का 20वां अर्धशतक.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 84 गेंदों में 82 रनों की पारी खेल आउट हुए कप्तान एरॉन फिंच. मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 122/0. एरॉन फिंच- 66 और डेविड वॉर्नर- 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली. 

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज ने अपने दूसरे ओवर में दिए कुल 4 रन.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

पहले ओवर में 15 रन खर्च करने के बाद अब अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद हफीज.

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

वॉर्नर नहीं उठा पाए फ्री हिट का जरा भी फायदा, नहीं मिला एक भी रन.

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए शाहीन अफरीदी ने फिंच को डाला नो बॉल. डेविड वॉर्नर को मिलेगा फ्री हिट का लाभ.

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

पहले विकेट के लिए एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के बीच पूरी हुई 100 रनों की साधेदारी.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बटोरे कुल 15 रन.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

लगातार दो चौके जड़ने के बाद अब फिंच ने हफीज की गेंद पर जड़ा 87 मीटर का लंबा छक्का.

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच ने शानदार चौके के साथ पूरा किया वनडे करियर का 23वां अर्धशतक. 100 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, 17वां ओवर कराने के लिए आए हैं स्पिन गेंदबाज मोहम्मद हफीज.

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच से 5 गेंदें डॉट करने के बाद आखिरी गेंद पर अफरीदी की गेंद पर लगा बेहद ही खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव, मिले 4 रन.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 86/0. एरॉन फिंच- 40 और डेविड वॉर्नर- 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान ने गंवाया अपना पहला रिव्यू. डीआरएस में बाल-बाल बचे एरॉन फिंच.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज ने एरॉन फिंच के लिए अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस की मांग की है.

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

शाहीन अफरीदी की गेंद पर वॉर्नर ने खेला खूबसूरत पुल शॉट. 38 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे वॉर्नर.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

कैच छूटते ही फिंच ने जड़ा एक और चौका, वहाब के तीसरे ओवर में आए कुल 11 रन.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

26 के स्कोर पर एरॉन फिंच को मिला जीवनदान. वहाब रियाज की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े आसिफ अली ने छोड़ा आसान कैच. गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर, मिले 4 रन.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज. अभी तक 2 ओवर में दिए हैं केवल 6 रन.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

शाहीन अफरीदी ने अपने तीसरे ओवर में दिए 5 रन.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का अभी एक भी विकेट नहीं गिरा है और वे मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे हैं.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने एक बार फिर से गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी के लिए बुलाकर लाए हैं.

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच 40 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिंच पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें मोहम्मद आमिर, हसन अली और वहाब रियाज की गेंदों को खेलने में काफी दिक्कत हो रही है.

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 56/0. एरॉन फिंच- 22 और डेविड वॉर्नर- 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

हसन अली की तेज गेंद वॉर्नर के पैड से लगकर पहुंची सीमारेखा के बाहर, मिले 4 रन.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

9.1 ओवर में डेविड वॉर्नर के स्ट्रेट ड्राइव के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 50 के पार.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज की भी तूफानी गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में खर्च किए केवल 2 रन.

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव, 9वां ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज.

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

हसन अली के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बटोरे कुल 11 रन.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच के बाद अब डेविड वॉर्नर ने खेला खूबसूरत कवर ड्राइव. हसन अली के ओवर में आया दूसरा चौका.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

हसन अली की गेंद पर कप्तान एरॉन फिंच का शानदार कवर ड्राइव, काफी देर बाद पूरे आत्म विश्वास के साथ खेला शॉट.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हसन अली ने वाइड बॉल के साथ की शुरुआत.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर का चौथा ओवर खत्म, इस ओवर में आए कुल 8 रन.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर के चौथे ओवर में खर्च किया पहला चौका. डेविड वॉर्नर ने ऑन साइड पर ड्राइव खेलकर बटोरे 4 रन.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

हसन अली का शानदार ओवर, अपने पहले ओवर में दिया महज एक रन.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 27/0. एरॉन फिंच- 15 और डेविड वॉर्नर- 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

शाहीन अफरीदी की खराब गेंदबाजी को देखते हुए बदलाव किया गया है. 6ठां ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली.

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर ने अपने तीन ओवर में दो मेडन निकाले हैं और केवल 3 रन ही खर्च किए हैं.

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर की बिजली जैसी गेंदबाजी बरकरार, अपना तीसरा ओवर भी निकाला मेडन.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

काफी महंगा रहा शाहीन अफरीदी का दूसरा ओवर, खर्च कर दिए 17 रन.

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

शाहीन अफरीदी के दूसरे ओवर में फिंच के बाद अब वॉर्नर ने लगाया चौका.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने आए शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर फिंच ने ऑन साइड पर जड़ा झन्नाटेदार छक्का.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर का दूसरा ओवर भी खत्म, खर्च किए केवल 3 रन.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

कवर में खड़े शोएब मलिक की खराब फील्डिंग, ऑस्ट्रेलिया को मिले 2 रन.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

शाहीन अफरीदी की पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बटोरे 7 रन.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने 9वीं गेंद पर खोला खाता. शाहीन अफरीदी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने ही पास रखी स्ट्राइक.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

अफरीदी की गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा खूबसूरत चौका. वॉर्नर के चौके के साथ खुला ऑस्ट्रेलिया का खाता.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

शाहीन अफरीदी कराएंगे अपने विश्व कप करियर का पहला ओवर.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर की धारदार गेंदबाजी, पहला ही ओवर निकाला मेडन. फिंच के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी. एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शुरू की पारी.

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने घायल मार्कस स्टाइनिस की जगह शॉन मार्श को टीम में जगह दी है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने शादाब खान की जगह शाहीन अफरीदी को टीम में बुलाया है.

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का प्लेइंग 11: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, वहाब रियाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर.

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और केन रिचर्डसन.

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

आज का मैच जीतने वाली टीम सीधे दूसरे स्थान पर आ जाएगी.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

अंक तालिका में जहां ऑस्ट्रेलिया अभी चौथे स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान अंक तालिका में 8वें स्थान पर है.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 17वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टॉन्टन में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.