logo-image

World Cup, AUS vs WI: मिचेल स्टार्क के आगे नतमस्तक हुई वेस्टइंडीज, 15 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 10वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीते हैं.

Updated on: 07 Jun 2019, 07:41 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 10वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 288 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने 60 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच जीतने के लिए 289 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वेस्टइंडीज 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 273 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3807/aus-vs-wi-10th-match/Scorecard.html

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया.

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर में एश्ले नर्स ने लगाए 4 चौके, फिर भी हारा वेस्टइंडीज.

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए शेल्डन कॉट्रेल. मिचेल स्टार्क ने चटकाया 5वां विकेट.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शेल्डन कॉट्रेल.

calenderIcon 23:00 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 8वां विकेट भी गिरा, 51 रन बनाकर आउट हुए कप्तान जेसन होल्डर. मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में चटकाया दूसरा बड़ा विकेट.

calenderIcon 22:59 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एश्ले नर्स.

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए कार्लोस ब्रैथवेट. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी कामयाबी.

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने जड़ा वनडे करियर का 9वां अर्धशतक.

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

एडम जैम्पा ने पूरे किए अपने 10 ओवर. 58 रन खर्च कर चटकाया निकोलस पूरन का विकेट.

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

जैम्पा के ओवर में एक और चौका, होल्डर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री के बाहर पहुंची गेंद.

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

जैम्पा के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर होल्डर ने खेला खूबसूरत कवर ड्राइव, मिले 4 रन.

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 10 ओवर में चाहिए 68 रन. उनके पास अब केवल 4 विकेट ही शेष बचे हैं.

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

अपना आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं एडम जैम्पा.

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन. जेसन होल्डर- 37 और कार्लोस ब्रैथवेट- 00 रनों पर नाबाद हैं.

calenderIcon 22:12 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज को लगा सबसे बड़ा झटका, 15 रन बनाकर आउट हुए आंद्रे रसेल. मिचेल स्टार्क की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने उल्टी दिशा में दौड़कर पकड़ा शानदार कैच.

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

छक्का जड़ने के बाद अब रसेल ने लगाया झन्नाटेदार चौका. देखते रह गए एडम जैम्पा.

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल के गगनचुंबी 103 मीटर लंबे छक्के के साथ 200 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज को अभी भी मैच जीतने के लिए 78 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है. जेसन होल्डर के साथ आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क की तेजी का जेसन होल्डर ने उठाया भरपूर फायदा. बल्ले के टॉप एज से लगकर गेंद पहुंची सीमा रेखा के बाहर. वेस्ट इंडीज को मिले 6 रन.

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में हो रही है बेहद ही खराब अंपायरिंग. डीआरएस सिस्टम ने वेस्टइंडीज को एक बार फिर दी बड़ी राहत. अंपायर के आउट देने के बाद भी क्रीज पर मौजूद हैं जेसन होल्डर.

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

8 ओवर में 3 मेडन ओवर निकाल चुके पैट कमिंस 33 रन देकर चटका चुके हैं 2 विकेट.

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

शाई होप के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, 68 रन बनाकर आउट हुए शाई होप. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर ने ग्लेन मैक्सवेल के 6ठें ओवर में लगाए लगातार दो चौके.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज को मैच जीतने के लिए अभी भी 101 गेंदों में 107 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 160/4. शाई होप- 54 और जेसन होल्डर- 07 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल ने अपना चौथा ओवर जेसन होल्डर से निकाला मेडन. 

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं जेसन होल्डर.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

शाई होप और शिमरॉन हेटमायर के बीच खराब तालमेल, ऑस्ट्रेलिया को मिला फायदा. वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, 21 रन बनाकर रन आउट हुए हेटमायर.

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

होप ने 50 रन बनाने के लिए 76 गेंदों का सामना किया.

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

शाई होप ने जड़ा वनडे करियर का 11वां अर्धशतक. अपना पहला विश्व कप खेल रहे होप ने दूसरे ही मैच में में लगाई अपनी पहली वर्ल्ड कप फिफ्टी.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल के 6ठें ओवर में शाई होप ने जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

एडम जैम्पा के 6ठें ओवर की आखिरी गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने ऑन साइड पर लगाया कड़कड़ाता हुआ चौका.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 133/3. शाई होप- 38 और शिमरॉन हेटमायर- 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 102/3. शाई होप- 27 और शिमरॉन हेटमायर- 02 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर ने पहले ही गेंद पर खोला खाता, इसी के साथ 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, 40 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन. एडम जैम्पा की गेंद पर एरॉन फिंच ने एक हाथ से पकड़ा लाजवाब कैच.

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

लंबे समय के बाद शाई होप के बल्ले से निकला चौका, जैम्पा की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

शाई होप की धीमी बैटिंग अभी भी जारी, 46 गेंदों में बनाए हैं केवल 15 रन.

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर निकोलस पूरन के बल्ले से निकला वेस्टइंडीज की पारी का पहला छक्का.

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं एडम जैम्पा.


 

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी की जबरदस्त विकेटकीपिंग, ऑस्ट्रेलिया के लिए बचाए 4 रन.

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

शाई होप- 11 और निकोलस पूरन- 29 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 68/2.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं शाई होप, 31 गेंद पर बनाए हैं केवल 8 रन.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, 12वां ओवर कराने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी, शाई होप से निकाला मेडन ओवर.

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल के ओवर में निकोलस पूरन ने लगाए लगातार 2 चौके, 50 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिस की शानदार फील्डिंग, टीम के लिए बचाए 4 रन.

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर करान के लिए आए हैं आज के हीरो नाथन कूल्टर नाइल.

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज का दूसरा विकेट गिरा, 2 बार बचने के बाद इस बार आउट हुए क्रिस गेल. गेल ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए और मिचेल स्टार्क का पहला शिकार बने.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस पर टूट पड़े क्रिस गेल, आखिरी गेंद पर भी जड़ा चौका. ओवर में आए कुल 15 रन.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

कमिंस की अगली ही गेंद पर गेल ने एक बार फिर उठाकर खेला शॉट. बाउंड्री लाइन से थोड़ा पहले टप्पा खाकर सीमारेखा के बाहर गई गेंद, मिले 4 और रन.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस की गेंद पर क्रिस गेल ने उठाकर मारा शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

एक ही ओवर में दो बार बचे क्रिस गेल. इस बार मिचेल स्टार्क की गेंद पर अंपायर के फैसले पर गेल ने लिया रिव्यू और LBW होने से बच गए.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

5 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे क्रिस गेल. विकेट को छूकर चली गई मिचेल स्टार्क की गेंद और नहीं गिरी बेल्स.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क की खतरनाक बाउंसर, विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथ में भी नहीं आई गेंद. वेस्ट इंडीज को मुफ्त में मिले 4 रन.

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी, पहला ही ओवर निकाला मेडन विकेट.

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

एविन लुइस का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शाई होप.

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए एविन लुइस. पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस कराएंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर.

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

मुफ्त के 5 रन मिलने के बाद भी पहले ओवर में केवल 7 रन ही बना पाया वेस्टइंडीज. मिचेल स्टार्क का पहला ओवर खत्म.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

एविन लुइस ने भी पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर गेल को लौटाई स्ट्राइक.

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर लुइस को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क ने वाइड बॉल के साथ की शुरुआत, बाउंड्री के बाहर पहुंची गेंद. वेस्टइंडीज को मुफ्त में मिल गए 5 रन.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और एविन लुइस करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

288 रनों पर ऑल आउट हुआ ऑस्ट्रेलिया, कार्लोस ब्रैथवेट का तीसरा शिकार बने मिचेल स्टार्क.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एडम जैम्पा.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा, 60 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हुए नाथन कूल्टर नाइल. कार्लोस ब्रैथवेट को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

58 गेंदों पर 90 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं नाथन कूल्टर नाइल.

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की पारी में अभी तक कुल 4 छक्के लगे हैं और सभी छक्के नाथन कूल्टर नाइल ने ही लगाए हैं.

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

कूल्टर नाइल की आक्रामक बैटिंग जारी, अब ब्रैथवेट के ओवर में जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल की लाजवाब बैटिंग, शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में जड़े लगातार दो छक्के.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मिचेल स्टार्क.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, 2 रन बनाकर आउट हुए पैट कमिंस. कार्लोस ब्रैथवेट को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पैट कमिंस.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, 73 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ. ओशेन थॉमस की गेंद पर शेल्डन कॉट्रेल ने बाउंड्री पर पकड़ा जादूई कैच.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

61 रन के स्कोर पर नाथन कूल्टर नाइल को मिला जीवनदान.

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

अर्धशतक जमाते ही कूल्टर नाइल ने जड़ा ऑस्ट्रेलियाई पारी का दूसरा छक्का.

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल ने महज 41 गेंदों में जड़ा अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 206/6. स्टीव स्मिथ- 58 और नाथन कूल्टर नाइल- 40 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

39वें ओवर में नाथन कूल्टर नाइल के बल्ले से निकला ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला छक्का, 200 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

नाथन कूल्टर नाइल भी कर रहे हैं जबरदस्त बैटिंग, लगा चुके हैं 4 चौके.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

पिछले 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने करीब 8 की औसत से रन बनाए हैं.

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के बेहद ही खराब फील्डिंग की वजह से आसानी से पूरी हुई स्मिथ की फिफ्टी. आंद्रे रसेल ने छोड़ी गेंद.

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ ने चौके के साथ पूरा किया वनडे करियर का 20वां अर्धशतक.

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

तेजी से बढ़ रहा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, 5 की रनरेट के नजदीक पहुंचा स्कोर.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

6ठें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच 68 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई.

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे नाथन कूल्टर नाइल, ऑफ स्टंप से महज कुछ ही दूरी से होकर निकल गई गेंद.

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं नाथन कूल्टर नाइल.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, 45 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए एलेक्स कैरी. आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 146/5. स्टीव स्मिथ- 42 और एलेक्स कैरी- 45.

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

इसका मतलब उन्होंने महज 24 गेंदों में 37 रन बना डाले. अब उनका स्कोर स्टीव स्मिथ से भी ज्यादा हो गया है.

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

कैरी ने 27वीं गेंद पर पहली बाउंड्री लगाई थी. जिसके बाद वे लगातार चौके लगा रहे हैं और अब 50 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी ने 15वीं गेंद पर अपना खाता खोला था. कैरी ने 26 गेंदें खेलकर केवल 3 रन ही बनाए थे.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

6ठें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच अब तक 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

काफी तेजी से रन बना रहे हैं एलेक्स कैरी. स्टीव स्मिथ से भी पहुंचे आगे.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी की धूआंधार बल्लेबाजी जारी, नर्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलकर बटोरे 4 रन.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं स्पिन गेंदबाद एश्ले नर्स.

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर के 7वें ओवर में एलेक्स कैरी ने खेला खूबसूरत कवर ड्राइव. अब तक 6 चौके लगा चुके हैं कैरी.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ- 36 और एलेक्स कैरी- 27 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 119/5.

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

जबरदस्त दबाव में रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शुरू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी.

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर के छठें ओवर की पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे स्टीव स्मिथ, कॉट्रेल की पहुंच से पहले ही टप्पा खाकर गेंद पहुंची बाउंड्री लाइन से बाहर.

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी ने शुरू किया अपना खास शो, थॉमस के ओवर में जड़ा तीसरा चौका. 

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी के बल्ले ने अचानक आग उगलना किया शुरू, शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में जड़ दिए लगातार दो चौके.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

एलेक्स कैरी के तीसरे चौके के साथ ही 23.2 ओवर में 100 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

लंबे समय तक शांत रहने वाले एलेक्स कैरी के बल्ले से दिखी चहलकदमी, ओशेन थॉमस के ओवर में जड़ दिए 2 चौके. हालांकि दूसरा चौका वेस्टइंडीज की खराब फील्डिंग की वजह से मिला.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 82/5. 

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

यहां देखें शाई होप द्वारा पकड़ा गया उस्मान ख्वाजा का जबरदस्त कैच की वीडियो.



calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिस का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरी.

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, 19 रन बनाकर आउट हुए मार्कस स्टोइनिस. जेसन होल्डर को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिस ने एक बार फिर होल्डर के ओवर में खेला खूबसूरत कवर ड्राइव, गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर. ओवर में आ चुके हैं 8 रन.

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिस ने होल्डर के ओवर में खेला खूबसूरत कवर ड्राइव, गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

तीसरा ओवर कराने आए आंद्रे रसेल की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ ने जड़ा चौका. रसेल की फुल टॉस गेंद का उठाया भरपूर फायदा.

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 48/4. स्टीव स्मिथ- 04 और मार्कस स्टोइनिस- 08 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

अपनी टीम के ऊपर से दबाव कम करने की कोशिश में मार्कस स्टोइनिस, ब्रैथवेट के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भी जड़ा चौका.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए आया चौका, ब्रैथवेट की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने लगाया खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव.

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है, 10वां ओवर कराने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

वाइड बॉल पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे वेस्टइंडीज के गेंदबाज, अब तक 14 एक्स्ट्रा रन दे चुके हैं जिनमें से 11 वाइड बॉल हैं.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल. शेल्डन कॉट्रेल को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

शाई होप की शानदार कैच की बदौलत आंद्रे रसेल को मिला उस्मान ख्वाजा का विकेट.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 13 रन बनाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा. आंद्रे रसेल ने अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को दिलाई सफलता.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 32/2. उस्मान ख्वाजा- 11 और स्टीव स्मिथ- 01 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

आज अपना 800वां वनडे मैच खेल रहा है वेस्टइंडीज.



calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का Playing 11- 



calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं स्टीव स्मिथ.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, महज 3 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा के हेलमेट ग्रिल पर लगी थॉमस की खतरनाक बाउंसर, कोई हताहत नहीं.

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

ओशेन थॉमस की खराब गेंदबाजी जारी, दूसरे ओवर में डाली दूसरी वाइड बॉल.

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा ने स्टाइल में खोला अपना खाता, शानदार चौके के साथ की पारी की शुरुआत.

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं उस्मान ख्वाजा.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए कप्तान एरॉन फिंच. ओशेन थॉमस ने वेस्टइंडीज को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

शेल्डन कॉट्रेल कराने आए हैं दूसरा ओवर, पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे एरॉन फिंच.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

ओशेन थॉमस का पहला ओवर खत्म, खर्च कर दिए 10 रन.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

फ्री हिट का पूरा फायदा नहीं उठा पाए वॉर्नर, मिला सिर्फ 1 रन.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

वाइड गेंद से शुरुआत करने वाले थॉमस ने अब डाली नो बॉल, वॉर्नर को मिलेगी फ्री हिट.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

फिंच ने भी पहली ही गेंद पर खोला खाता, 1 रन लेकर वॉर्नर को लौटाई स्ट्राइक.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर ने खोला खाता, ऑफ साइड में शॉट खेलकर लिया 1 रन.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

थॉमस की बेहद ही खराब शुरुआत, लेग साइड पर फेकी लंबी वाइड. गेंद गई सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर. ऑस्ट्रेलिया को बिना गेंद मुफ्त में मिले 5 रन. 

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज के लिए ओशेन थॉमस कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी. डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच क्रीज पर हैं.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी चौतरफा ताकत का प्रदर्शन कर सकती है तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कंगारुओं की कमर तोड़ सकते हैं.

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीत चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जहां अफगानिस्तान को हराया था तो वहीं वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को मात दी थी.

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 10वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेला जा रहा है.