logo-image
Live

चैम्पियंस ट्रॉफी Ind vs Ban: बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया फाइनल में, पाकिस्तान से होगा सामना

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है।

Updated on: 15 Jun 2017, 09:48 PM

highlights

  • चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बर्मिंघम में भारत की जीत, बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया
  • चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 18 जून को, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

नई दिल्ली:

टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंच गई है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल का रास्ता तय किया। फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला अब रविवार को पाकिस्तान से होगा। 

पाकिस्तान ने बुधवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। बहरहाल, भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 40.1 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कोहली ने नाबाद 96 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने अपनी 11वीं सेंचुरी लगाई और नाबाद 123 रनों की पारी खेली। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा। 

शुरुआती दो झटकों के बाद बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल (70 रन) और मुश्फीकुर रहीम (61 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी कर मैच में वापसी कराई। तमीम ने 82 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का जमाया। रहीम ने 85 गेंदों में 4 चौके लगाए। इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश पर हावी हो गए और बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर करने से चूक गई।

टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और केदार जाधव ने दो-दो विकेट लिए जबकि एक सफलता रविंद्र जडेजा को मिली। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है।

बांग्लादेश पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहंचा है, वहीं भारत इस टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: India vs Bangladesh लाइव स्कोर

LIVE UPDATES

# 41वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाकार भारत को दिलाई जीत। भारत ने 265 रनों का लक्ष्य केवल 40.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल किया। कोहली ने नाबाद 96 जबकि रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली।

# 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 256/1. ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ कोहली ने करियर के 8000 रन पूरे किए। कोहली सबसे तेजी से 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

# 38वें ओवर में 10 रन आए। कोहली और रोहित शर्मा ने लगाया एक-एक चौका। कोहली 83 रनों पर पहुंचे जबकि रोहित शर्मा 120 रनों पर खेल रहे हैं

# 37वें ओवर के आए 10 रन। तस्कीन अहमद के इस ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने जमाया चौका और फिर चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया चौका। कोहली 78 रन जबकि रोहित शर्मा 115 रन

# 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 229/1. रोहित शर्मा 110 रन जबकि विराट कोहली 73 रनों पर खेल रहे हैं

# 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपने करियर की 11वीं सेंचुरी लगाई। 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 212/1. कोहली 64 रनों पर खेल रहे हैं

# 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 201/2

# 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 198/1. विराट कोहली 57 रनों पर जबकि रोहित शर्मा 96 रनों पर खेल रहे हैं

# 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 177/1. विराट कोहली 45 रनों पर जबकि रोहित शर्मा 86 रनों पर खेल रहे हैं

# 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 125/1. रोहित शर्मा 81 रनों पर पहुंचे

# 23वें ओवर से 17 रन आए। रुबेल हसन के इस ओवर में तीन चौके लगे। कोहली ने एक जबकि रोहित शर्मा ने दो चौके जमाए। रोहित शर्मा 78 रनों पर पहुंचे। कोहली 32 रनों पर खेल रहे हैं

मुस्तफीजुर रहमान की ओर से डाले गए 22वें ओवर में 11 रन। कोहली ने पहली और दूसरी गेंद पर लगाया चौका। 22 ओवर के बाद स्कोर- 139/1. रोहित शर्मा 69 रन जबकि विराट कोहली 24 रनों पर खेल रहे हैं

# 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 128/1

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 118/1. इस ओवर से 12 रन आए। रूबेल हुसैन ने यह ओवर डाला था और रोहित शर्मा ने इस ओवर की पांचवी और आखिरी गेंद पर लगाचार दो चौके जमाए। रोहित शर्मा 64 रनों पर पहुंच गए हैं

# 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली के एक रन से भारत के 100 रन पूरे। इस ओवर से तीन रन। ओवर के बाद भारत का स्कोर- 102/7

# 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल के साथ पूरी की फिफ्टी। इसके पहले लगातार दो गेंदों पर जमाए चौके। शाकिब अल हसन के इस ओवर से 12 रन आए। रोहित शर्मा 58 गेंदों की पारी में 7 चौके लगा चुके हैं।

# 15वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम इंडिया को पहला झटका। मशरफे मुर्तजा ने शिखर धवन (46) को पवेलियन भेजा। धवन ने 34 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का जमाया। विराट कोहली अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 87/1. रोहित शर्मा 41 रनों पर नाबाद। 

# 14 ओवर में भारत का स्कोर- 83/0. रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों 41 रनों पर खेल रहे हैं। भारतीय पारी में अब तक 11 चौके और एक छक्का लगा है। 

# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 77/0

# 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर-67/0. शिखर धवन 34 रनों पर जबकि रोहित शर्मा 33 रनों पर खेल रहे हैं

# 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 60/0

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 56/0. धवन के बल्ले से निकले छक्के से भारत की फिफ्टी। तस्कीन अहमद ने यह ओवर डाला और इससे 16 रन आए। धवन 30 रनों पर रोहित शर्मा 26 रनों पर पहुंचे। धवन ने इसी ओवर में दो और चौके भी जमाए

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 40/0. शिखर धवन 12 गेंदों पर 15 रन जबकि रोहित शर्मा 30 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा अब तक पांच चौके जमा चुके हैं। धवन से बल्ले से तीन चौके निकले हैं

# 5 ओवर में भारत का स्कोर- 31/0

# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 25/0. मुस्तफीजुर रहमान के इस ओवर से 12 रन आए। रोहित शर्मा ने इस ओवर में तीन चौके जमाए।

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 13/0. शिखर धवन 10 रन जबकि रोहित शर्मा तीन रनों पर खेल रहे हैं। तीसरा ओवर मशरफे मुर्तजा ने डाला

# 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 11/0. धवन ने इस ओवर में लगाए दो चौके।

# टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर- 2/0

# 50 ओवर के बाद बांग्लादेश ने सात विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर डाला और इससे 6 रन आए। तस्कीन 11 रन नाबाद और  मशरफे मुर्तजा 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत को जीत के लिए अब 50 ओवरों में 265 रन बनाने होंगे 

# 49वें ओवर के बाद बांग्लदेश का स्कोर- 258/7. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर मशरफे मुर्तजा ने लगातार दो चौके लगाए। ओवर से 10 रन आए। 

# 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर तस्कीन अहमद के बल्ले से निकला चौका। बांग्लादेश का स्कोर- 248/7

# 47 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 244/7. कप्तान मशरफे मुर्तजा 18 रनों पर जबकि तस्कीन अहमद 4 रनों पर खेल रहे हैं

# 46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 236/7. कप्तान मशरफे मुर्तजा 13 रनों पर खेल रहे हैं।

# 45 ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमहार ने महमुदुल्लाह (21) को किया बोल्ड। महमुदुल्लाह ने 25 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए। इस मैच में बुनराह का यह दूसरा विकेट है। बांग्लादेश का स्कोर- 229/7. तस्कीन अहमद अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से जीतकर पाकिस्तान फतह करने के इरादे से उतरेगा भारत

# 44 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 226/6

# 43वें ओवर में बांग्लादेश को छठा झटका। जसप्रीत बुमराह ने मोसद्दक हुसैन (15 रन) को अपनी ही गेंद पर किया कैच। 25 गेंदों की पारी में हुसैन ने तीन चौके लगाए। 43 ओवर के बाद स्कोर- 220/6

# 42 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 218/5

# 41 ओवर के बाद स्कोर- 212/5. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में एक चौका मोसद्दक हुसैन ने लगाया। ओवर से पांच रन आए

# 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 207/5. इस ओवर से 10 रन आए। अश्विन ने यह ओवर डाला था

# 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर महमुदुल्लाह को जीवनदान। हार्दिक पांड्या की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने छोड़ा कैच। ओवर से 6 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर 39 ओवरों के बाद- 197/5

# 38 ओवर के बाद स्कोर- 191/5. महमुदुल्लाह 4 रनों पर जबकि मोसद्दक हुसैन 9 रनों पर खेल रहे हैं

# 37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 188/5

# 36वें ओवर में बांग्लादेश को पांचवां झटका। ओवर की दूसरी गेंद पर मुश्फीकुर रहीम 61 रन बनाकर विराट कोहली के हाथों कैच। बल्लेबाजी के लिए अब मोसद्दक हुसैन आए हैं। 36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 136/5

# 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है। रविंद्र जडेजा के इस गेंद पर शाकिब हल हसन 15 रन बनाकर पवेलियन में। गेंद शाकिब के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में समा गई। 35 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 179/4. महमुदुल्लाह अब बैटिंग के लिए आए हैं।  

# 34 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 177/3

# 33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 175/3

# 32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 167/3. मुश्फीकुर रहीम 57 जबकि शाकिब 8 रनों पर खेल रहे हैं। रहीम ने 77 गेंदों की अपनी पारी में अब तक चार चौके लगाए हैं। जाधव की ओर से डाले गए 32वें ओवर से तीन रन आए। 

# 31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 164/3

# 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को तीसरा झटका। केदार जाधव ने तमीम इकबाल (70) को किया बोल्ड। तमीम ने 82 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जमाया। इस ओवर से 2 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर- 154/3. अब बल्लेबाजी के लिए शाकिब अल हसन आए हैं

# 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुश्फीकुर रहीम ने एक रन के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की। रहीम ने 63 गेंदों की पारी में अब तक 4 चौके लगा चुके है। तमीम इकबाल 70 रनों पर खेल रहे हैं। बांग्लादेश का स्कोर- 152/2

# 26 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 148/2

# 25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 142/2. तमीम इकबाल और मुश्फीकुर रहीम के बीच 111 रनों की साझेदारी हो चुकी है। तमीम 66 रनों जबकि मुश्फीकुर 46 रनों पर खेल रहे हैं।

# 22ओवर से 13 रन। रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर में तमीम इकबाल ने चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर लगातार तीन चौके लगाए। तमीम इकबाल 62 रनों पर पहुंचे। मुश्फीकुर रहीम 31 रनों पर खेल रहे हैं।

# 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुश्फीकुर रहीम के स्टंप आउट की अपील। थर्ड अंपायर का फैसला नॉट आउट। रविंद्र जडेजा के इस ओवर से पांच रन आए। बांग्लादेश का स्कोर- 110/2

# 20 ओवर के बाद स्कोर- 105/2

# 19वें ओवर में बांग्लादेश के 100 रन पूरे। रविंद्र जडेजा के इस ओवर की आखिरी गेंद पर तमीम इकबाल ने लगाया चौका। ओवर से 8 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर- 104/2. तमीम इकबाल का अर्धशतक भी हुआ पूरा

# रविचंद्रन अश्विन ने डाला 18वां ओवर। इस ओवर से 6 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर- 96/2. तमीम इकबाल 43 रनों पर खेल रहे हैं

# 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 90/2. हार्दिक पांड्या के इस ओवर से 10 रन आए। अब तक तमीम इकबाल और मुश्फीकुर रहीम के बीच 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है

# 16वें ओवर से 9 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर- 80/2. अश्विन ने डाला ये ओवर

# हार्दिक पांड्या की ओर से डाले गए 15वें ओवर से 4 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर- 71/2. तमीम इकबाल 26 रन जबकि मुश्फीकुर रहीम 15 रनों पर खेल रहे हैं

# 14वां ओवर रविचंद्रन अश्विन ने डाला। इस ओवर से चार रन आए। बांग्लादेश का स्कोर- 67/2

# 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तमीम इकबाल प्लेड ऑन बोल्ड लेकिन यह गेंद नो बॉल थी और बांग्लादेश को इस ओवर में दूसरा फ्री हिट मिला और इस गेंद पर इकबाल ने चौका जमा दिया। ओवर से कुल 14 रन आए। 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 63/2. इस मैच में हार्दिक पांड्या का यह पहला ओवर रहा।

# 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 49/2

# 11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर-47/2. मुश्फीकुर रहीम 13 गेंदों पर 12 रन जबकि तमीम इकबाल 30 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहीम ने अपनी पारी में अब तक तीन चौके लगाए हैं। 

# 9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 45/2. भुवनेश्वर कुमार की ओर से डाले गए इस ओवर में 13 रन आए। मुश्फीकुर रहीम ने इस ओवर के आखिरी तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए। रहीम 9 गेंदों पर 12 रन जबकि तमीम इकबाल 22 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं

# 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को दूसरा झटका। भुवनेश्वर कुमार ने सब्बीर रहमान (19) को दिखाया पवेलियन का रास्ता, रविंद्र जडेजा ने लिया कैच। 7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 31/2. मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को झटका। सौम्य सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। भुवनेश्वर कुमार ने लिया विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए सब्बीर रहमान आए हैं। 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 26/1

# बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल और सौम्य सरकार बल्लेबाजी के लिए उतरे

# भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया

2007 से भारत और बांग्लादेश की टीम में आईसीसी टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से छह में भारत को जीत मिली है तो एक में बांग्लादेश को। अब यह देखना रोचक होगा कि क्या बीते रिकार्ड के हिसाब से भारत एक बार फिर हावी रहेगा या फिर बांग्लादेशी टीम किसी अनहोनी को अंजाम देगी।

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश :
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफीजुर रहमान