logo-image

फ्रेंच ओपन: पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में हार, जापानी खिलाड़ी अकाने ने दी मात

सिंधु पहले गेम से शुरुआती मिनटों में ही यामागुची का सामना करती दिखीं लेकिन एक बार जब जापानी खिलाड़ी सिंधु पर हावी हुईं तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया।

Updated on: 28 Oct 2017, 08:47 PM

नई दिल्ली:

रियो ओलम्पिक-2016 में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को फ्रेंच ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने हराया।

महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में यामागुची ने शनिवार को सिंधु को सीधे गेमों में आसान मुकाबले में 21-14, 21-9 से मात दी।

सिंधु पहले गेम से शुरुआती मिनटों में ही यामागुची का सामना करती दिखीं लेकिन एक बार जब जापानी खिलाड़ी सिंधु पर हावी हुईं तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: महिला हॉकी: एशिया कप में शानदार शुरुआत, भारत ने सिंगापुर को 10-0 से हराया

पहला गेम एक समय बराबरी पर चल रहा था, लेकिन 14 अंकों के बाद सिंधु एक भी अंक नहीं ले पाईं और यामागुची ने लगातार अंक लेते हुए पहला गेम अपने नाम किया।

जापानी खिलाड़ी ने दूसरे गेम की भी शानदार शुरुआत की और लगातार छह अंक लेकर सिंधु को बैकफुट पर धकेल दिया। कुछ देर बाद यामागुजी 9-2 से आगे थीं। इस फासले को उन्होंने बरकरार रखा और दूसरा गेम जीतते हुए कुल 37 मिनट में फाइनल का सफर तय किया।

खिताब के लिए फाइनल में यामागुची का सामना दक्षिण कोरिया की ताइ जु यिंग से होगा जिन्होंने चीन की ही बिंगजियाओ को 21-14, 17-21, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।

यह भी पढ़ें: IND Vs NZ: कानपुर में तीसरा वनडे कल, न्यूजीलैंड जीता तो रचेगा यह इतिहास