logo-image

Fifa World Cup: इस कारण विश्व कप से बाहर हुए ट्यूनीशियाई गोलकीपर

कंधे में चोट के कारण ट्यूनीशिया की राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर मोएज हासेन को यहां जारी फीफा विश्व कप से बाहर होना पड़ा है।

Updated on: 20 Jun 2018, 04:58 PM

नई दिल्ली:

कंधे में चोट के कारण ट्यूनीशिया की राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर मोएज हासेन को यहां जारी फीफा विश्व कप से बाहर होना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ वोल्गोग्राड में खेले गए पहले ग्रुप मैच में हासेन को चोट लगी थी। ट्यूनीशिया फुटबाल संघ ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में हासेन केवल 15 मिनट तक ही मैदान पर टिक पाए थे। उन्होंने इस दौरान बेहतरीन सेव किया था।

हासेन अपने फ्रांसीसी क्लब चेटरॉक्स के चिकित्सकों की निगरानी में इलाज के लिए फ्रांस जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान हासेन की टक्कर प्रतिद्वंद्वी टीम के मिडफील्डर जेसे लिंगार्ड के साथ हो गई थी। वह इस चोट के कारण मैदान से लौट गए और उनके स्थान पर फारुक बेन मुस्तफा को मैदान पर भेजा गया, जो साउदी अरब के क्लब अल शाबाब के गोलकीपर के रूप में खेलते हैं।

इस मैच में ट्यूनीशिया को इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। उसका अगला मुकाबला 23 जून को स्पार्ताक स्टेडियम में बेल्जियम से होगा और इसके बाद टीम 29 मई को पनामा से भिड़ेगी।

और पढ़ें: Fifa World Cup: जानिए पुर्तगाल के बारे में 7 रोचक तथ्य