logo-image
Live

फीफा अंडर 17 विश्व कप: इतिहास रच कर भी कोलंबिया से हारा भारत

फीफा अंडर 17 विश्व कप में आज भारत अपने दूसरे मुकाबले में कोलंबिया से भिड़ेगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए नॉक आउट मुकाबला होगा। भारत अपने पहले मैच में अमेरिका से 3-0से हार गया था।

Updated on: 09 Oct 2017, 10:04 PM

नई दिल्ली:

फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप-ए के दूसरे मैच में सोमवार को मेजबान भारत को रोमांचक मैच में कोलंबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। कोलंबिया ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को संघर्ष भरे मुकाबले में 2-1 से मात दी। 

कोलंबिया के लिए 49वें और 83वें मिनट में जुयान सेबास्टियन पेनालोजा ने दो गोल दागे। भारत के लिए एक मात्र गोल जैक्सन सिंह ने 82वें मिनट में किया। भारत ने हालांकि इस मैच में उम्मीद से कहीं बेहतर खेल दिखाया और अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर कोलंबिया को पहले हाफ में एक भी गोल नहीं करने दिया। 

भारत इस मैच में कभी भी बैकफुट पर या किसी तरह के दबाव में नहीं दिखा और उसने लगातार अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया। इस हार के बाद हालांकि भारत की अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। 

वहीं कोलंबिया ने अपनी अंतिम-16 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

Live UPDATES

# कोलंबिया ने दागा दूसरा गोल, स्कोर 2-1,  पैनालोजा ने किया दूसरा गोल

#फीफा के इतिहास में भारत ने किया पहला गोल, स्कोर 1-1 से बराबर

# भारत ने एक और मौका गोल करने का खोया।

#कोलंबिया ने किया पहला गोल, भारत बैकफुट पर

# दूसरे हॉफ का खेल शुरू, दोनों टीमों को पहले गोल का इंतजार

# 'क्रिकेट के भगवान' सचिन ने गोलकीपर धीरज की तारीफ करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए खेलने को प्रेरित किया है।

# 45 मिनट का खेल हो गया।

#गोलकीपर धीरज लगातार विरोधियों के अटैक को रोकने में कामयाब हो रहे हैं।

# 30 मिनट का खेल खत्म, स्कोर 0-0

# दोनों ही टीम अभी कोई गलती नहीं करना चाहती। भारत ने 20 मिनट के खएल खत्म होने तक कुछ अच्छे पास किए हैं।

#अभिजीत सरकार ने गोल करने का मौका गवाया

# भारतीय खिलाड़ी पहले मैच के मुकाबले बेहतर खेल रहे हैं।

# इस करो या मरो के मैच में भारत आज 4-2-3-1 की फॉरमेशन से खेल रही है

# भारत अपने डिफेंडिंग पर ध्यान दे रहा है जबकि कोलंबिया लंबे पास पर।

#भारत-कोलंबिया के बीच मैच शुरू

# राष्ट्रगान के लिए टीमें मैदान पर पहुंचे।

# आज भारतीय टीम में धीरज सिंह, बोर्स थांगलाम, नमित देशपांडे, अनवर अली, संजीव, जैक्सन, अमरजीत, राहुल केपी, कुमानथम, अभिजीत सरकार, रहीम अली को जगह मिली है।

# उधर दूसरी तरफ जारी मैच में अमेरिका ने अपनी दूसरी जीत हासिल की। घाना को 1-0 से हराया।

#भारत और कोलंबिया के बीच मैच आज रात आठ बजे से शुरू होगा

# अब से कुछ ही देर में भारत और कोलंबिया का मैच शुरू होने वाला है। पहले मैच में एकतरफा मैच में भारत अमेरिका से 3-0 से हार गया था अब इस खिताबी मुकाबले में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में जीतना होगा।