logo-image

वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पहली बार टॉप-20 में पांच भारतीय खिलाड़ी

वर्ल्ड बैडमिंटन की ताजा रैंकिंग आई है। नए रैंकिंग में टॉप 20 खिलाड़ियों में 5 भारतीय खिलाड़ी है। भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने वर्ल्ड रैंकिंग टेबल में किदाम्बी श्रीकांत 8वें नंबर पर हैं।

Updated on: 28 Sep 2017, 05:22 PM

नई दिल्ली:

वर्ल्ड बैडमिंटन की ताजा रैंकिंग आई है। नए रैंकिंग में टॉप 20 खिलाड़ियों में 5 भारतीय खिलाड़ी है। भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने वर्ल्ड रैंकिंग टेबल में किदाम्बी श्रीकांत 8वें नंबर पर हैं।

श्रीकांत के बाद 15वें नंबर पर 25 साल के केरल के एचएस प्रणॉय हैं। प्रणॉय के बाद 25 साल के बी. साई प्रणीत 17वें नंबर पर हैं। प्रणीत के बाद 22 साल के समीर वर्मा 19वें और चेन्नई के अजय जयराम 20वें नंबर पर हैं।

इस रैंकिंग के बाद श्रीकांत ने खुशी जाहिर करते हुए पांचों पुरुष खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ रैंकिंग ट्विटर पर शेयर की और लिखा, 'आज आधिकारिक तौर पर भारत के 5 खिलाड़ी दुनिया के टॉप 20 खिलाड़ियों में शामिल हो गए. ये शुरुआत है और अभी और भी कामयाबी हासिल होनी है।'


वहीं महिला रैंकिंग में पीवी सिंधु पिछले हफ़्ते की तरह नंबर दो और सायना नेहवाल 12 पर कायम हैं।