logo-image

प्रेक्टिस सेशन के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने फेंकी नो बॉल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी इंजरी से उबरने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, नेट प्रेक्टिस के दौरान भुवनेश्वर द्वारा नो बॉल फेंकने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

Updated on: 17 Jul 2018, 04:25 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी इंजरी से उबरने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, नेट प्रेक्टिस के दौरान भुवनेश्वर द्वारा नो बॉल फेंकने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट से भुवनेश्वर द्वारा नो बॉल फेंकने का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी नेट पर गेंदबाजी की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान भुवनेश्वर का बायां पैर लाइन से करीब एक फीट से अधिक बाहर आ गया।

इससे सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद नाराज हो गए और उन्हे ट्रोल करने लगे। एक यूजर्स आशुतोष शुक्ला ने लिखा, 'यह नो बॉल है।' वहीं दूसरे यूजर्स अजय ने लिखा, 'फिक्सिंग की प्रेक्टिस।'

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के लिहाज से भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी है। लेकिन उससे पहले नेट्स पर उनका इस तरह से अनुशासनहीन होना भारतीय टीम के लिए हानिकारक हो सकता है।

और पढ़ें: गोरक्षकों पर चलेगा कानूनी डंडा! सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज