logo-image

स्पेनिश लीगः लियोन मैसी के 50वें गोल के साथ बार्सिलोना की धमाकेदार जीत

इस परफॉर्मेंस की बदौलत ही बार्सिलोना ने विलारियल पर 4-1 से जीत दर्ज की। कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए इस मैच के साथ ही मैसी ने इस सीजन में अपने 50 गोल भी पूरे कर लिए।

Updated on: 08 May 2017, 10:17 AM

नई दिल्ली:

अर्जेटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी पर लगे चार मैचों का प्रतिबंध हटने के बाद मैदान में शानदार परफॉर्मेंस के साथ वापसी की। मेसी ने अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए ला लीगा के मैच में दो गोल दागे।

इस परफॉर्मेंस की बदौलत ही बार्सिलोना ने विलारियल पर 4-1 से जीत दर्ज की। कैम्प नाउ स्टेडियम में खेले गए इस मैच के साथ ही मैसी ने इस सीजन में अपने 50 गोल भी पूरे कर लिए।

स्पेनिश फुटबाल क्लब विलारियल के कोच फ्रान इस्क्रीबा ने बार्सिलोना की तारीफ की और कहा कि यह क्लब मेसी, नेमार और सुआरेज से काफी बड़ा है और जब कभी ये तीनों इस क्लब के साथ नहीं होंगे, तब भी यह शानदार क्लब रहेगा।

और पढ़ेंः लियोन मेसी के ऊपर से हटा चार मैचों का प्रतिबंध, अर्जेंटीना को विश्वकप में मिली एक नई उम्मीद

मैच के पहले हाफ में ही ब्राजीलियन स्टार स्ट्राइकर नेमार ने गोल दागकर बार्सिलोना का खाता खोला। उन्होंने 21वें मिनट में यह गोल किया। इसकी प्रतिक्रिया में 32वें मिनट में सेड्रिक बकाम्बु ने विलारियल के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

पहले हाफ की समाप्ति के अंतिम मिनट में मैसी ने इस सीजन का अपना 50वां गोल किया और बार्सिलोना को विलारियल पर 2-1 से बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने विलारियल को गोल का मौका न देते हुए दो और गोल दागे और 4-1 से जीत हासिल की।

टीम के लिए लुइस सुआरेज और मैसी ने दो गोल किए। पहला गोल लुइस सुआरेज ने 69 वें मिनट पर किया और दूसरा गोल मैसी ने 82वें मिनट पर किया।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें