logo-image

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ पद से जेम्स सदरलैंड का इस्तीफा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर वह पिछले 17 साल से थे। जेम्स 12 महीने का नोटिस दिया है।

Updated on: 06 Jun 2018, 10:51 AM

नई दिल्ली:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पद पर वह पिछले 17 साल से थे।  जेम्स 12 महीने का नोटिस दिया है।

इस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा,' मैं ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जिक्युटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।'

उन्होंने 2001 में मेल्कम स्पीड के बाद इस पद को संभाला था। उनका इस्तीफा ऐसे वक्त पर आया है जब अगले ही हफ्ते ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

इस साल ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम बॉल टेंपरिंग के विवाद में फंसी थी तब जेम्स ने पूरी दुनिया से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भरोसा बनाए रखने की अपील की थी। माना जा रहा है कि उनके इस्तीफे का एक कारण यह भी हो सकता है।

हालांकि अपने इस्तीफे का ऐलान करने के बाद सदरलैंड ने इस बात से इनकार किया कि उनके इस्तीफे का बॉल टेंपरिंग की घटना से कोई संबंध है।

और पढ़ें: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज पर किया कब्जा