logo-image

AUS Vs PAK: ऑस्‍ट्रेलिया ने दिया 308 रन का लक्ष्य, स्‍लॉग ओवर में पाक गेंदबाजों का जलवा, पढ़ें हर गेंद की रिपोर्ट

पांच बार की विश्‍व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी कर रही है. आइए जानें हर 5 ओवर के बाद मैच का हाल..

Updated on: 13 Jun 2019, 06:56 AM

नई दिल्‍ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम अपना पिछला मैच भारत (India) से हारने के बाद जख्मी शेर की तरह पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ घात लगाए बैठी है. पांच बार की विश्‍व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करेगी. यह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (Icc Cricket World Cup 2019) का 17वां मैच है. पाकिस्तानी टीम तीन मुकाबलों में से एक में जीती और एक में हारी है. जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. नतीजतन उनके कुल 3 अंक हैं और वह इस समय अंक तालिका में आठवें पायदान पर हैं. वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं. आइए जानें हर 5 ओवर के बाद मैच का हाल...

49वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-307, केन रिचर्डसन 1(1) 
स्‍लॉग ओवरों में पाकिस्‍तानी गेंदबाजों का कहर बरप रहा है. इस ओवर में आमिर ने 2 विकेट लिया.

48वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-302/8, स्‍टार्क 0 (3), (4) एलेक्‍स कैरी 19(19)

हसन अली के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, 2 रन बनाकर आउट हुए पैट कमिंस. केवल 2 रन आए.

47वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-299/7, पैट कमिंस 1 (4) एलेक्‍स कैरी 18(18)

इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही वहाब रियाज ने कुल्‍टर नाइल को आउट कर ऑस्‍ट्रेलिया को सातवां झटका दिया.

45वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-291/6, कुल्‍टर नाइल 1(1), एलेक्‍स कैरी 11(12)

मोहम्‍मद आमिर ने अपने इस ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को छठा झटका दिया. शॉन मार्श 23(25)रन बनाकर शोएब मलिक के हाथों कैच आउट हुए.

44वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-286/5, शॉन मार्श 22(24), एलेक्‍स कैरी 8(9)
हसन अली के इस ओवर की पहली गेंद पर कैरी ने चौका लगाया.

43वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-278/5, शॉन मार्श 20(23), एलेक्‍स कैरी 1 (4)

मोहम्‍मद आमिर ने खतरनाक साबित हो रहे ख्‍वाजा को आते ही चलता किया. उस्‍मान ख्‍वाजा 13 (11) रन बनाकर रियाज के हाथों लपके गए.

42वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-277/4, उस्‍मान ख्‍वाजा 18 (15), शॉन मार्श 21(22)
हसन अली के इस ओवर में 8 रन बने.

41वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-269/4, उस्‍मान ख्‍वाजा 13 (10), शॉन मार्श 20(21)

वहाब रियाज के इस ओवर में दूसरी और तीसरी गेंद पर ख्‍वाजा ने शानदार चौके लगाए. इस ओवर में 3 चौके के साथ कुल 13 रन आए.

40वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-256/4, उस्‍मान ख्‍वाजा 4 (6), शॉन मार्श 16 (19)
S Afridi के इस ओवर से 9 रन आए.

39वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-247/4, उस्‍मान ख्‍वाजा 2 (3), शॉन मार्श 9 (16)

वहाब रियाज के इस ओवर से केवल 4 रन आए.

38वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-243/4, उस्‍मान ख्‍वाजा 0 (0), शॉन मार्श 4 (9)

पिछले ओवर में जीवनदान पा चुके वार्नर को अफरीदी ने पवेलियन का रास्‍ता दिखाया. डेविड वार्नर 107(111) रन बनाकर आउट हुए.

37वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-239/3, डेविड वार्नर 107(109),शॉन मार्श 4 (9)

वहाब रियाज के इस ओवर में वार्नर को जीवनदान मिला.

36वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-235/3, डेविड वार्नर 104(105),शॉन मार्श 3 (7)

शाहीन अफरीदी के इस ओवर में 7 रन बने.

35वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-228/3, डेविड वार्नर 101(97),शॉन मार्श 3 (5)

हफीज के इस ओवर में वार्नर ने अपना शतक पूरा किया.

34वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-224/3, डेविड वार्नर 95 (99),शॉन मार्श 1 (1)

इस ओवर में शाहीन अफरीदी ने ऑस्‍ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. ओवर की चौथी गेंद पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल आउट हो गए.

33वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-218/2, डेविड वार्नर 90 (96), ग्‍लेन मैक्‍सवेल 20 (8)

मोहम्‍मद हफीज के इस ओवर से कुल 16 रन आए.

32वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-202/2, डेविड वार्नर 89 (94), ग्‍लेन मैक्‍सवेल 5 (4)
शोएब मलिक के इस ओवर में 6 रन बने.

31वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-196/2, डेविड वार्नर 86 (90), ग्‍लेन मैक्‍सवेल 2 (2)
M Hafeez के इस ओवर से केवल 5 रन आए.
30वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-191/2, डेविड वार्नर 83 (86), ग्‍लेन मैक्‍सवेल 0 (0)

शोएब मलिक का यह ओवर बेहद किफायती रहा, केवल एक रन ही दिए.

29वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-190/2, डेविड वार्नर 82 (80), ग्‍लेन मैक्‍सवेल 0 (0)

इस ओवर में पाकिस्‍तान को दूसरी सफलता मिली स्‍टीव स्‍मिथ के रूप में. हफीज के इस ओवर की चौथी गेंद पर स्‍मिथ का विकेट मिला.

28वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-187/1, डेविड वार्नर 80 (77), स्‍टीव स्‍मिथ 9 (10)

शोएब मलिक के इस ओवर में वार्नर ने खूब हाथ खोला. इस ओवर से कुल 15 रन आए.

27वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-172/1, डेविड वार्नर 67 (71), स्‍टीव स्‍मिथ 8 (9)

पिछले दो ओवरों से पाकिस्‍तानी गेंदबाजों ने दोनों बल्‍लेबाजों का बांधे रखा. यह तीसरा ओवर भी पाकिस्‍तान के पक्ष में रहा. आमिर ने केवल 3 रन ही बने.

26वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-169/1, डेविड वार्नर 64 (65), स्‍टीव स्‍मिथ 8 (9)

S Malik का यह ओवर में काफी किफायती रहा. इस ओवर से केवल 4 रन आए.

25वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-165/1, डेविड वार्नर 62 (63), स्‍टीव स्‍मिथ 6 (5)

मोहम्‍मद आमिर का यह ओवर काफी किफायती रहा. इस ओवर से केवल 2 रन आए.

24वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-163/1, डेविड वार्नर 61 (58), स्‍टीव स्‍मिथ 5 (4)

हसन अली के इस ओवर से कुल 14 रन आए. वार्नर ने दो और स्‍मिथ ने एक चौका लगाया.

23वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-149/1, डेविड वार्नर 52 (55), स्‍टीव स्‍मिथ 1 (1)
आमिर ने आते ही फिंच को चलता किया. इस ओवर से केवल 3 रन आए.

आमिर ने आते ही फिंच को चलता किया. इस ओवर से केवल 3 रन आए.

22वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-146/00, डेविड वार्नर 50 (51), एरोन फिंच 82 (83)

गेंदबाजी में एक बार फिर बदलाव करते हुए हसन को वापस बुलाया गया. इस ओवर में वार्नर ने भी अपना पचासा पूरा किया.

21वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-136/00, डेविड वार्नर 43 (47), एरोन फिंच 79 (80)
हफीज के इस ओवर में एरोन फिंच ने लगातार दो छक्‍के लगाकर अपने हाथ खोले.

20वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-122/00, डेविड वार्नर 42 (42), एरोन फिंच 63 (73)
शाहीन अफरीदी के इस ओवर से केवल 5 रन आए.

19वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-117/00, डेविड वार्नर 42 (42), एरोन फिंच 63 (73)

पिछले ओवर में काफी महंगे साबित हुए हफीज इस बार वार्नर के सामने थे. लेकिन इस बार केवल 4 रन ही दिए.

18वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-113/00, डेविड वार्नर 41 (40), एरोन फिंच 61 (69)

शाहीन ने अपनी दूसरी गेंद पर नो बॉल दे दिया. वार्नर फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके. इस ओवर में 6 रन मिले.

17वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-107/00, डेविड वार्नर 38 (37), एरोन फिंच 59 (65)

हफीज के इस ओवर में फिंच ने दो लगातार चौके के बाद एक छक्‍का लगाया. इस ओवर में फिंच ने अपना अर्ध शतक पूरा किया. इस ओवर से कुल 16 रन आए.

16वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-91/00, डेविड वार्नर 38 (36), एरोन फिंच 44 (60)

शाहीन अफरीदी ने आज फिंच को बहुत तंग किया. इस ओवर में फिंच का बल्‍ला खामोश रहा. आखिरी गेंद पर मिस फिलडिंग की वजह से चार रन मिले.

15वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-87/00, डेविड वार्नर 38 (36), एरोन फिंच 40 (54)
यह ओवर लेकर आए वहाब रियाज की पहली गेंद पर दो रन बने. तीसरी गेंद पर रिव्‍यू में फिंच नाट आउट करार दिए गए.

14वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-83/00, डेविड वार्नर 38 (35), एरोन फिंच 37 (49)
S Afridi के इस ओवर से कुल 7 रन आए.

13वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-76/00, डेविड वार्नर 32 (31), एरोन फिंच 35 (47)

वहाब ने अपना स्‍पेल जारी रखते हुए शानदार गेंदबाजी की. इस ओवर की चौथी गेंद पर फिंच का कैच छूटा और चार रन बोनस में मिल गए.

12वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-65/00, डेविड वार्नर 32 (28), एरोन फिंच 25 (43)

शाहीन के इस ओवर में फिंच ने अपने हाथ खोलने की कोशिश की लेकिन दो शानदार शॉट को पाकिस्‍तानी फिल्‍डरों ने बाउंड्री में नहीं बदलने दी.

11वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-60/00, डेविड वार्नर 30 (26), एरोन फिंच 23 (40)

पारी का 11वां ओवर लेकर आए वहाब ने वार्नर को बांधे रखा. चौथी गेंद पर वार्नर ने एक रन लिया और पांचवीं गेंद पर फिंच ने एक रन लिए. आखिरी गेंद पर दो रन बने.

10वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-56/00, डेविड वार्नर 27 (21), एरोन फिंच 22 (39)

पाकिस्‍तान की ओर से 10वां ओवर लेकर आए हसन. इस ओवर में कुल 7 रन बने.

9वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-49/00, डेविड वार्नर 24 (18), एरोन फिंच 22 (36)

आमिर की जगह वहाब रियाज 9वां ओवर लेकर आए. पहली 3 गेंदों पर केवल 2 रन बने. आखिरी 3 गेंदों पर कोई रन नहीं बना.

8वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-47/00, डेविड वार्नर 23 (17, एरोन फिंच 21 (31)

हसन के इस ओवर में फिंच बीट होने के बाद अगली ही गेंद पर चौका जड़ा. वार्नर ने भी हाथ खेलते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया.

सातवां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-36/00, डेविड वार्नर 18 (14), एरोन फिंच 16 (28)

आमिर के इस ओवर से शुरू की दो गेंदों में 6 रन आए. इस ओवर से कुल 8 रन मिले.

छठा ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-28/00, डेविड वार्नर 12 (10), एरोन फिंच 15 (25)

एक बार फिर पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए हसन को गेंद सौंपी. इस बार वार्नर शुरू की चार गेंदों पर बुरी तरह बीट हुए. पांचवीं गेंद पर एक रन मिला.

पांचवां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-27/00, डेविड वार्नर 11 (6), एरोन फिंच 15 (24)

आमिर ने इस ओवर में फिंच को खूब छकाया. एक भी रन नहीं बने. आमिर का यह दूसरा मेडन ओवर रहा.

चौथा ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-27/00, डेविड वार्नर 11 (6), एरोन फिंच 15 (18)

एरोन फिंच ने अफरीदी के इस ओवर की पहली ही गेंद पर छक्‍का जड़ा. शुरू के 3 गेंदों में फिंच ने 10 रन बटोरे. कुल पांचवीं गेंद पर वार्नर ने भी चौका ठोका. इस ओर से कुल 17 रन आए.

तीसरा ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-10/00, डेविड वार्नर 5 (3), एरोन फिंच 4 (14)

पहला ओवर मेडन डालने वाले आमिर की पहली ही गेंद पर फिंच ने 2 रन बटोरे. पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर स्‍ट्राइक वार्नर को सौंपी और आखिरी गेंद पर वार्नर बुरी तरह बीट हुए.

दूसरा ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर-07/00, डेविड वार्नर 5 (3), एरोन फिंच 1 (10)

दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर वार्नर ने शानदार चौका लगाया.शाहीन के इस ओवर की तीसरी गेंद पर वार्नर ने एक रन लेकर स्‍ट्राइक फिंच को दी. चौथी गेंद वाइड रही. आखिरी तीन गेंदों पर 1 रन नहीं बना.

पहला ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर- 00/00, डेविड वार्नर 0 (0), एरोन फिंच 0 (6)

पाकिस्‍तान की ओर से पहला ओवर लेकर आए आमिर की पहली गेंद डॉट बॉल रही. फिंच लगातार 6 गेंदे डॉट खेलीं. इस ओवर में एक भी रन नहीं बने . पाकिस्‍तान की ओर से पहला ओवर मेडन रहा.