logo-image

Asian Games 2018: एशियाई खेलों में आज (20 अगस्त) का शेड्यूल यहां देखें

भारत के लिए 18वें एशियाई खेलों का पहला दिन मिलाजुला रहा। बजरंग पुनिया ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया

Updated on: 20 Aug 2018, 08:53 AM

नई दिल्ली:

भारत के लिए 18वें एशियाई खेलों का पहला दिन मिलाजुला रहा। बजरंग पुनिया ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो वहीं निशानेबाजी में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत की झोली में कांस्य पदक डाला। सोमवार को दूसरे दिन एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों के पास पदक जीतने का मौका होगा।

आइए जानते हैं सोमवार का पूरा शेड्यूलः

बैडमिंटन:

महिला टीम इवेंट: 08:00AM : भारत बनाम जापान

पुरुषों की टीम क्वार्टर फाइनल: 01:00PM: भारत बनाम इंडोनेशिया

और पढ़ेंः नॉटिंघम टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रन 

बास्केटबाल:

महिला प्रारंभिक दौर मैच: 09:00AM : भारत बनाम कोरिया

हैंडबॉल:

पुरुष हैंडबॉल: 10:00AM: भारत बनाम मलेशिया

हॉकी: 07:00PM: पुरुष टीम का पूल मैच

कबड्डी:

महिला टीम मैच : 8:40AM: भारत बनाम थाईलैंड

पुरुषों टीम मैंच: 03:00AM : भारत बनाम दक्षिण कोरिया

सेपकटेकरा:

पुरुष रेगु टीम के प्रारंभिक दौर का मुकाबला: 08:00AM: भारत बनाम ईरान

02:00PM: भारत बनाम इंडोनेशिया

महिला रेगु टीम के प्रारंभिक दौर का मुकाबला: 11:00AM: भारत बनाम लाओ

शूटिंग:

महिला ट्रैप इवेंट क्वालिफाइंग मुकाबले: 07:00AM : श्रेयसी सिंह, सीमा तोमर

पुरुष 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफाइंग मुकाबले: 6:30AM: रवि कुमार, दीपक कुमार

पुरुष ट्रैप क्वालिफाइंग मुकाबले: 8:00AM: मानवजीत सिंह संधू

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफाइंग मुकाबले: 8:30AM : एलावेनील वालारिवान, अपूर्वी चंदेला

तैराकी:

पुरुषों का 800 मीटर फ्रीस्टाइल क्वालिफाइंग: 08:00AM: एद्वैत पेज

पुरुषों का 50 मीटर बैकस्ट्रोक: 08:22AM : श्रीहरि नटराज, अरविंद मनी

पुरुषों का 200 मीटर व्यक्तिगत मेडली क्वलीफाइंग: 07:45AM : नील रॉय

पुरुषों का 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले क्वालिफाइंग: 09:15AM

ताइक्वांडो:

महिला 53 किलो: 09:00AM : लतीका भंडारी

टेनिस: 09:00AM :

पुरुष सिगल्स: प्रजनन गुनेश्वरण बनाम एम रिफ्की फित्रियादी

रामकुमार रामनाथन बनाम किट हांग वोंग

पुरुष डबल्स:

रोहन बोपन्ना / दिविज शरण बनाम आईए सुसानतों / डीए सुसानतों

सुमित नागल / रामकुमार रामनाथन बनाम अभिषेक बस्तोला / एसबी बाजराचार्य

और पढ़ेंः एशियाई गेम्सः बजरंग ने भारत को कुश्ती में दिलाया पहला गोल्ड मेडल

महिला सिंगल्स:

अंकिता रैना बनाम बीट्राइस गुम्युलिया

करमण कौर थांडी बनाम जर्गल अल्तासर्नाई

मिक्स्ड डबल्स:

रोहन बोपन्ना / प्रार्थना थंबारे

महिला डबल्स:

अंकिता रैना / प्रार्थना थंबेर बनाम एसएम खान / यू सुहेल

वालीबॉल:

पुरुषों का प्रारंभिक दौर: 02:30PM : भारत बनाम हांगकांग

वुशु: 06:00AM

पुरुष सैंडा -56 किलो : संतोष कुमार बनाम जैद अली वेजा

पुरुष सैंडा -60 किलो : भानु प्रताप सिंह बनाम फोरोद जाफरी

नरेंद्र ग्रेवाल बनाम जूनियर क्लेमेंटे तबुगारा

कुश्ती: 12:00PM

पुरुष:

सुमित 125 किलो

और पढ़ेंः Asian Games 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह भारत नई इबारत लिखने की कोशिश में

महिला:

विनेश फोगट 50 किलो

पिंकी 53 किलो

पूजा ढांडा 57 किलो

साक्षी मलिक 62 किलो

एशियाई खेलों से जुड़ी प्रत्येक खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें