logo-image

Asian Games 2018 Live Updates: 1500 मीटर में जॉनसन ने जीता स्वर्ण

एथलीट संदीप कुमार पुरुषों के 50 किमी. पैदल चाल प्रतियोगिता से बाहर हो गए, वहीं भारतीय जूडो एथलीट हर्षदीप सिंह भी 81 किग्रा स्पर्धा से बाहर हो गए

Updated on: 30 Aug 2018, 06:49 PM

नई दिल्ली:

Asian Games 2018 Live Updates: एशियन गेम्स 2018 में 12 वें दिन के खेलों का आगाज हो गया है। गुरूवार को 12 वें दिन खेलों में भारत की मिली-जुली शुरूआत हुई है। एक ओर जहां एथलीट संदीप कुमार पुरुषों के 50 किमी. पैदल चाल प्रतियोगिता से बाहर हो गए, वहीं भारतीय जूडो एथलीट हर्षदीप सिंह भी 81 किग्रा स्पर्धा से बाहर हो गए। इसके अलावा टेनिस में रोहन बोपन्ना और वेसिलन ने पुरूष डबल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

#भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण जीता। ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ कांस्य जीता। 800 मीटर में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। जिनसन को 800 मीटर में दूसरा स्थान मिला था।

  • भारतीय एथलीट संदीप कुमार पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदलचाल स्पर्धा से बाहर हो गए। संदीप को इस स्पर्धा में अयोग्य घोषित कर दिया गया और इस कारण वह इस स्पर्धा से बाहर हो गए। भारत के लिए इस स्पर्धा में संदीप एकमात्र उम्मीद थे और उनके बाहर होने के साथ ही इस स्पर्धा में देश के लिए पदक की उम्मीद भी समाप्त हो गई है। 

यह भी देखें- Asian Games 2018: भारत ने जीते कुल 54 मेडल, जानें 12वें दिन का खेल

  • भारतीय जूडो एथलीट हर्षदीप सिंह पुरुषों की 81 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। हर्षदीप इस स्पर्धा में तीन बार पेनाल्टी मिलने के कारण एलिमिनेट हो गए और उनके प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के सेंग्सु ली ने 10-0 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
  • भारतीय महिला साइकलिस्ट एलीना रेजी और देबोराह को 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को महिलाओं की स्प्रिंट स्पर्धा से बाहर होना पड़ा। रेजी और देबोराह प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सकीं और स्पर्धा से बाहर हो गईं। 
  • जूडो खिलाड़ी गरीमा चौधरी 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को महिलाओं की 70 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गई। गरीमा को इस स्पर्धा में उज्बेकिस्तान की गुलनोजा मातनियाजोवा ने 0-10 से मात दी। गुलनोजा ने गरीमा के खिलाफ इप्पोन वर्ग में ही 1-0 से बढ़त बना ली थी। वजारी और युको में दोनों खिलाड़ियों के बीच स्कोर 0-0 ही था। 
  • टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास को 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मौमा को अंतिम-16 दौर में चीनी ताइपे की खिलाड़ी जुयु चेन ने मात दी। चेन ने मौमा को 25 मिनटों तक चले मुकाबले में 4-0 (11-6, 11-5, 11-6,11-6) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
  • चम्पा मोर्या यहां गुरुवार को 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन नौकायन में कनोए महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में निराशानक प्रदर्शन कर सातवें स्थान पर रहीं। स्पर्धा में भारतीय एथलीट चम्पा ने 161.63 का स्कोर किया। उन्होंने सेमीफाइनल में 176.14 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।
  • महिला खिलाड़ी ज्योति टोकस को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में 12वें दिन गुरुवार को 78 किलोग्राम वर्ग के अंतिम-16 दौर में हार का सामना करना पड़ा। तुर्कमेनिस्तान की खिलाड़ी मारिया लोहोवा ने अंतिम-16 के दौर में ज्योति को 10-0 से मात दी। 
  • भारतीय कुराश खिलाड़ी दानिश शर्मा ने 18वें एशियाई खेलों में 12वें दिन गुरुवार को पुरुषों की 90 किलोग्राम स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। दानिश ने अंतिम-32 दौर में इंडोनेशिया के खिलाड़ी दाहिफा मोहम्मद को मात दी। अंतिम-16 दौर में दानिश का सामना फिलिस्तीन के मोहन अबुएदा से गुरुवार को ही होगा। 

यह भी देखें- Asian Games 2018: हॉकी में भारतीय महिला टीम 20 साल बाद फाइनल में पहुंची

वहीं भारतीय पदक तालिका की बात करें तो एशियन गेम्स 2018 के 11वें दिन भारत के खाते में कुल 4 मेडल आए। 12वें दिन की शुरुआत में अबतक भारत की झोली खाली है। बता दें कि खेलों में भारत कुल 54 मेडल अपने नाम कर चुका है, जिसमें 11 गोल्ड, 20 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल है।