logo-image

एशिया कप क्वालिफायर मैच में आज भारत का किर्गिस्तान से मुकाबला

भारतीय टीम को मंगलवार को एएफसी एशिया कप क्ववालीफाइंग मैच में किर्गीस्तान से भिड़ना है।

Updated on: 13 Jun 2017, 02:57 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम को मंगलवार को एएफसी एशिया कप क्ववालिफाइंग मैच में किर्गीस्तान से भिड़ना है। लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया का हौसला बुलंद है।

दोनों टीमों की रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम रैंकिंग में 100 है जबकि किर्गीस्तान फीफा रैंकिंग में 132वें स्थान पर है। अभी कर दोमों टीमों के तीन तीन अंक हैं।

बराबर अंक होने की वजह से आज का मैच जो भई टीम जीतती है उसका 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करना आसान हो सकता है।

भारत और किर्गीस्तान के अलावा ग्रुप ए में मकाउ और म्यामां अन्य दो टीमें हैं। पहले क्वालीफाइंग मैच में भारत ने म्यामां हराया था।