logo-image

ASIA CUP T20: भारतीय महिला टीम पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 13 Sep 2018, 10:37 AM

highlights

  • पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 72 रन ही बना सकी
  • एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए
  • तीसरे विकेट के लिए मंधाना और हरमनप्रीत ने 65 रनों की साझेदारी की

कुआलालाम्पुर:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आयी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 72 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज नाहिदा खान (18) और सना मीर (20) दहाई का आंकड़ा छू सकीं।

भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं शिखा पांडे, अनुजा पाटिल, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिले।

पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने के कारण बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 23 गेंद शेष रहते ही अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया। भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 40 गेंद में 38 रन बनाए वहीं हरमनप्रीत कौर ने 49 गेंदों में 34 रन बनाए।

स्टार बल्लेबाज मिताली राज और दीप्ति शर्मा अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहीं।

जल्दी दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए मंधाना और हरमनप्रीत ने 65 रनों की साझेदारी की।

अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम की पूरे टूर्नामेंट के 5 मैचों में यह चौथी जीत है। पहले मैच में भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद भारत ने शानदार वापसी की।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजरें सातवें एशिया कप खिताब पर हैं।

और पढ़ें: बढ़ रही है BCCI और COA की बीच दूरियां, अमिताभ चौधरी ने काम करने के तरीके पर उठाए सवाल