logo-image

अविश्वास प्रस्ताव पर किस करवट बैठेगी शिवसेना, कल होगा फैसला

एनडीए सरकार शुक्रवार यानी कल पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। ऐसे में हर पार्टी की नजर वोटिंग पर टिकी हुई है। हालांकि शिवसेना की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Updated on: 19 Jul 2018, 09:48 PM

नई दिल्ली:

एनडीए सरकार शुक्रवार यानी कल पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। ऐसे में हर पार्टी की नजर वोटिंग पर टिकी हुई है। हालांकि शिवसेना की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

शिवसेना क्या बीजेपी के पक्ष में वोट करेगी इस बात का जवाब शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दिया है।

सांसद सांवत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे के निर्देश पर शिवसेना काम करेगी। अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना की ओर से कोई भरोसा नहीं दिया गया है, हम कल देखेंगे कि हमें क्या करना है। हमें कल लोकसभा में आने को कहा गया है’।

बता दें कि आज सुबह खबर आई थी कि शिवसेना मोदी सरकार के पक्ष में वोटिंग करेगी। पक्ष में वोटिंग करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी।

इसके बाद शिवसेना ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया था लेकिन सांसद अरविंद सावंत के बयान ने पूरे मामले में नया ट्विस्ट ला दिया है।

और पढ़ें : अमित शाह के फोन से बनी बात, अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार का शिवसेना देगी साथ